चंडीगढ़ 21 जनवरी( जगदीश कुमार) चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) ने बकाया राशि न चुकाने वाले आवंटियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए आज धनास स्थित स्मॉल फ्लैट्स क्षेत्र में एक व्यापक बेदखली अभियान चलाया। इस दौरान बिना अनुमति रह रहे और लंबे समय से बकाया न जमा करने वाले कब्जाधारियों को फ्लैट्स से बाहर किया गया।अभियान के दौरान कुल 10 आवासों को खाली कराया गया, जिन पर रहने वाले लोगों ने निर्धारित समयावधि में अपने बकाया शुल्क का भुगतान नहीं किया था। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इन आवासों से संबंधित बकाया राशि की वसूली भूमि राजस्व के बकाया के रूप में की जाएगी, जिससे किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।
सीएचबी ने सभी आवंटियों को सख्त चेतावनी जारी करते हुए
कहा है कि जिन लोगों पर अभी भी बकाया है, वे तुरंत अपनी देनदारियां जमा करें, अन्यथा उनके आवास रद्द किए जा सकते हैं और उन्हें बेदखली की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी 12 जनवरी को सेक्टर-56 स्थित स्मॉल फ्लैट्स में इसी तरह का अभियान चलाया गया था, जहां 10 आवासीय इकाइयों को खाली कराया गया था। बोर्ड का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने साफ किया है कि यह कदम सरकारी संपत्ति की सुरक्षा और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। बोर्ड ने दोहराया कि समय पर भुगतान न करने वाले आवंटियों को भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।