पंजाब 17 जनवरी (जगदीश कुमार)पंजाब के मोहाली में एक बार फिर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। हत्या कांड से जुड़े इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एनकाउंटर को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी लंबे समय से फरार था और उसकी तलाश जारी थी। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को आत्मरक्षा में कार्रवाई करनी पड़ी।
घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।