राजस्थान 27 जनवरी 2026 (दैनिक खबरनामा) राजस्थान।
राजस्थान के बूँदी जिले के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 43 में रविवार को विकास कार्यों की एक नई कड़ी जुड़ गई। बीबनवा रोड पर नव-निर्मित सड़क का विधिवत उद्घाटन नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल द्वारा किया गया। इसी अवसर पर वार्ड मेंबर रणजीत नायक के आवास का भी लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में वार्डवासियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।उद्घाटन समारोह के दौरान नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। अपने संबोधन में सभापति ने कहा कि वार्ड नंबर 43 में हुए विकास कार्य यह साबित करते हैं कि यदि जनप्रतिनिधि ईमानदारी और मेहनत से कार्य करे तो वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान संभव है।सभापति सरोज अग्रवाल ने निर्दलीय वार्ड पार्षद रणजीत नायक की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें एक ईमानदार, कर्मठ और जमीनी स्तर पर काम करने वाला जनप्रतिनिधि बताया। उन्होंने कहा कि वार्ड 43 की अधिकांश कॉलोनियों में सड़कें कई वर्षों से नहीं बन पाई थीं, लेकिन पार्षद रणजीत नायक ने लगातार प्रयास कर इन सड़कों का निर्माण करवाया, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिली है।
बीबनवा रोड क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को लेकर स्थानीय लोगों की जुबान पर एक ही नाम छाया रहा—गोलू नायक। वार्डवासियों का कहना है कि गोलू नायक की मेहनत, लगन और जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशीलता के कारण ही आज वार्ड में विकास कार्य धरातल पर नजर आ रहे हैं।सभापति सरोज अग्रवाल ने वार्डवासियों से अपील की कि वे भविष्य में भी ऐसे ही ईमानदार और मेहनती जनप्रतिनिधि को अपना समर्थन दें और पुनः रणजीत नायक को वार्ड मेंबर पद पर चुनें।कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों ने एक स्वर में आश्वासन दिया कि विकास कार्यों को देखते हुए वे आने वाले समय में भी रणजीत नायक उर्फ गोलू नायक को अपना समर्थन देंगे। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि रणजीत नायक वार्ड में निवासरत सभी समाज बंधुओं के लिए निष्पक्षता और समर्पण के साथ कार्य करते रहे हैं।कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जहां विकास, विश्वास और जनसेवा की भावना साफ दिखाई दी। वार्ड नंबर 43 में हुए ये विकास कार्य बूँदी, राजस्थान में स्थानीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माने जा रहे हैं।