पंजाब 24 जनवरी 2026 (जगदीश कुमार) पंजाब के मोहाली में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान–2026 (शून्य मृत्यु रहित प्रणाली योजना) के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला एस.ए.एस. नगर श्री हरमनदीप सिंह हांस तथा यातायात पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह माहल के दिशा-निर्देशों के अनुसार, आज ट्रैफिक पुलिस मोहाली द्वारा रयान इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-66, मोहाली में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) जिला एस.ए.एस. नगर श्री करनैल सिंह ने विद्यालय के वार्षिक समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों तथा अन्य स्टाफ सदस्यों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में रयान इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-66, मोहाली की प्राचार्या श्रीमती रोजी भाटिया, विद्यालय का समस्त स्टाफ, सेना के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।इस अवसर पर बताया गया कि वर्तमान में यातायात जागरूकता माह चल रहा है। सभी नागरिकों से अपील की गई कि वे यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें। नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है तथा आम जनता के जान-माल की होने वाली क्षति से बचाव संभव है।