चंडीगढ़ 19 जनवरी( जगदीश कुमार)चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को चंडीगढ़ जिला अदालत से बड़ी राहत मिली है। करीब 8 साल पुराने मानहानि मामले में अदालत ने उनकी जमानत अर्जी को स्वीकार करते हुए उन्हें जमानत प्रदान कर दी है।सोमवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान सुखबीर बादल चंडीगढ़ जिला कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश हुए, जहां अदालत ने उनकी दलीलों पर विचार करने के बाद उन्हें राहत दी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अदालत में पेश न होने के कारण उनकी जमानत रद्द कर दी गई थी, जिसके चलते उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) भी जारी किए गए थे।पहले जारी हो चुके थे गैर-जमानती वारंटअदालत में लगातार गैरहाजिर रहने के कारण 17 दिसंबर 2025 को सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे। इसके बाद उन्होंने इस कार्रवाई को चुनौती देते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हालांकि, हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया, जिसके बाद मामला पुनः चंडीगढ़ जिला कोर्ट में चला।कोर्ट में पेश होकर मांगी जमानत हाईकोर्ट से राहत न मिलने के बाद सुखबीर बादल ने जिला अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की। सोमवार को सुनवाई के दौरान अदालत ने उनकी उपस्थिति और पक्ष को ध्यान में रखते हुए उन्हें सशर्त जमानत दे दी। इसके साथ ही गैर-जमानती वारंट को भी निरस्त कर दिया गया।क्या है पूरा मामला?यह मामला 4 जनवरी 2017 का है। अखंड कीर्तनी जत्था से जुड़े प्रवक्ता और मोहाली निवासी राजिंदर पाल सिंह ने सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ चंडीगढ़ की जिला अदालत में मानहानि का मामला दर्ज कराया था।शिकायतकर्ता का आरोप था कि सुखबीर बादल द्वारा उनके संबंध में की गई सार्वजनिक टिप्पणियों से उनकी सामाजिक छवि और प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचा है। इसी आधार पर अदालत में भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया गया था।मामला अब भी कोर्ट में लंबित फिलहाल अदालत से जमानत मिलने के बाद सुखबीर सिंह बादल को राहत जरूर मिली है,लेकिन मानहानि का मामला अभी विचाराधीन है और आगे की सुनवाई में अदालत मामले के गुण-दोष के आधार पर फैसला करेगी।
You May Also Like
सेक्टर-32 सेवक फार्मेसी फायरिंग केस का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, विदेशी हैंडलर के इशारे पर हो रही थी रंगदारी
- Vishal
- January 21, 2026
चंडीगढ़ सेशन कोर्ट का बड़ा फैसला सिर्फ शक के आधार पर सजा नहीं, स्नेचिंग केस में आरोपी सागर बरी
- Vishal
- January 6, 2026
चंडीगढ़ में दिनदहाड़े गैंगस्टरों से मुठभेड़, 11 राउंड फायरिंग 2 बदमाश घायल, ASI की छाती में लगी गोली
- Vishal
- January 21, 2026
रीवा (मध्यप्रदेश) | 26 दिसंबर (जगदीश कुमार) आगामी नववर्ष के मद्देनज़र रीवा जिले में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। इसी क्रम में रीवा पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने स्वयं शहर का भ्रमण कर कानून-व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम और ट्रैफिक व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। एसपी ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं और ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी चौहान ने नए साल के जश्न के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुए शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजार इलाकों, होटल-ढाबों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस तैनाती की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था से समझौता न किया जाए। ड्रंक एंड ड्राइव पर सख्ती, चेकिंग प्वाइंट बढ़ाने के निर्देश निरीक्षण के दौरान एसपी ने ड्रंक एंड ड्राइव मामलों पर विशेष सख्ती बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ तुरंत चालान, लाइसेंस निरस्तीकरण और वैधानिक कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही शहर में चेकिंग प्वाइंट की संख्या बढ़ाने, रात्री गश्त तेज करने और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के आदेश दिए गए हैं। यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी कार्रवाई एसपी चौहान ने यातायात पुलिस को हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग और गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नववर्ष की खुशियां किसी की लापरवाही से मातम में न बदलें, इसके लिए पुलिस पूरी सख्ती के साथ नियमों का पालन कराएगी। आमजन से की शांति बनाए रखने की अपील शहर भ्रमण के दौरान एसपी ने आम नागरिकों और व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षित, शांतिपूर्ण और मर्यादित तरीके से नववर्ष मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है और नागरिकों के सहयोग से ही शहर में शांति, सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखी जा सकती है।
- Vishal
- December 29, 2025