चंडीगढ़ 29 दिसम्बर (जगदीश कुमार)हरियाणा में नए पुलिस महानिदेशक (DGP) की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। राज्य सरकार ने डीजी रैंक के 5 आईपीएस अधिकारियों का पैनल पहले ही संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को भेज दिया है। संभावना है कि इसी सप्ताह यूपीएससी की बैठक के बाद नए डीजीपी के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है। हालांकि, यदि प्रक्रिया में देरी होती है तो किसी वरिष्ठ अधिकारी को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा जा सकता है।डीजीपी की रेस में 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय सिंघल सबसे आगे माने जा रहे हैं। वर्तमान में वह एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रमुख हैं और वरिष्ठता के साथ-साथ प्रशासनिक व फील्ड अनुभव उनकी मजबूत दावेदारी को दर्शाता है। उनके अलावा 1993 बैच के आईपीएस आलोक मित्तल और अरशिंदर सिंह चावला के नाम भी चर्चा में हैं।वर्तमान कार्यवाहक डीजीपी ओपी सिंह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके साथ ही 1989 बैच के मोहम्मद अकील और 1991 बैच के आलोक कुमार रॉय भी रिटायर होंगे। सरकार ने 16 दिसंबर को यूपीएससी को शत्रुजीत कपूर, एसके जैन, अजय सिंघल, आलोक मित्तल और अरशिंदर चावला का पैनल भेजा था।सूत्रों के मुताबिक यूपीएससी ने पैनल पर विचार के दौरान आईपीएस वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले से जुड़ी एफआईआर की स्थिति पर भी जानकारी मांगी है। ऐसे में हरियाणा पुलिस के नए मुखिया को लेकर सभी की निगाहें यूपीएससी के फैसले पर टिकी हुई हैं।