7 जनवरी( दैनिक खबरनामा )आंध्र प्रदेश पुलिस ने श्रीशैलम मल्लिकार्जुन मंदिर से जुड़े अन्नसत्र (निःशुल्क भोजन केंद्र) के पांच कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि नए साल के मौके पर मंदिर से संबंधित परिसर के भीतर फिल्मी गानों और आइटम नंबरों पर डांस किया गया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।पुलिस के मुताबिक, यह घटना नए साल के जश्न के दौरान हुई। वीडियो सामने आने के बाद भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया गया। शिकायत मंदिर के मुख्य सुरक्षा अधिकारी बाबू द्वारा दर्ज कराई गई, जिसके बाद अन्नसत्र के कर्मचारियों के खिलाफ जांच शुरू की गई।मंदिर प्रशासन ने कहा कि आरोपित कर्मचारियों ने पवित्र तीर्थ स्थल के परिसर में अशोभनीय नृत्य किया, जिससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। यह कृत्य मंदिर नियमों और एंडोमेंट्स एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन माना गया है।श्रीशैलम देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी श्रीनिवास राव ने स्पष्ट किया कि मंदिर या उससे जुड़े किसी भी परिसर में नृत्य करना या रील बनाना सख्त रूप से प्रतिबंधित है। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।मंदिर प्रशासन के अनुसार, स्पष्ट निर्देशों के बावजूद नए साल के दौरान कर्मचारियों ने मर्यादा और नियमों की अनदेखी की, जिससे श्रद्धालुओं में भारी नाराज़गी देखी गई।