उत्तर प्रदेश 16 जनवरी(दैनिक खबरनामा)उत्तर प्रदेश कासगंज।सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव हरनाथपुर नगला मोती में शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को कुर्क किया गया। कार्रवाई के दौरान मौके पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। संपत्ति कुर्क करने के बाद मौके पर विधिवत सूचना बोर्ड भी लगाया गया।यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी आंचल चौहान और नायब तहसीलदार गरिमा सिंह की उपस्थिति में की गई। अभियान में ढोलना थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंद बल्लभ शर्मा, सोरों कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र, राजस्व निरीक्षक नेम सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक हरविलास तथा क्षेत्रीय लेखपाल अभिषेक माथुर मौजूद रहे।सीओ आंचल चौहान ने बताया कि वर्ष 2025 में वीरेश पुत्र सत्यवीर, निवासी नगला मोती हरनाथपुर (सोरों) के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। आरोपी द्वारा अवैध गतिविधियों से अर्जित धनराशि से उसकी पत्नी ललिता देवी के नाम पर संपत्ति खरीदी गई थी। जांच के बाद उक्त संपत्ति को अवैध मानते हुए कुर्क कर लिया गया है।प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।