राजस्थान 17 जनवरी(दैनिक खबरनामा) राजस्थान मालपुरा देवली थाना क्षेत्र में हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत मालपुरा के नागौरी मोहल्ला निवासी इमरान खान को सहायक उप निरीक्षक (ASI) पद पर पदोन्नति मिलने पर नागौरी समाज की ओर से उनका गर्मजोशी से स्वागत-सम्मान किया गया। समाज के लोगों ने उन्हें माला पहनाकर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर उस्मान मास्टर, निजामुद्दीन हाजी,मकबूल भाई, माजिद मास्टर, शहजाद खान, रफीक कंपाउंडर,साकिर खान सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इमरान खान की पदोन्नति से नागौरी समाज में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।समाज के सदस्यों ने कहा कि इमरान खान की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और उनकी मेहनत व ईमानदारी का परिणाम है।