चंडीगढ़ 20 जनवरी( जगदीश कुमार) चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 21 जनवरी की रात से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाला एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते 22 से 24 जनवरी के बीच ट्राइसिटी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। यह मौसमी गतिविधियां क्षेत्र में ठंड के असर को और बढ़ा सकती हैं।पूर्वानुमान के अनुसार, 22 जनवरी को चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद 23 और 24 जनवरी को कई इलाकों में बारिश दर्ज की जा सकती है। न्यूनतम तापमान में अगले तीन दिनों तक कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।इससे पहले सोमवार को ट्राइसिटी में मौसम साफ और धूप वाला रहा। चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.2 डिग्री अधिक रहा और पंजाब में सबसे ज्यादा रहा। हरियाणा में गुरुग्राम और पलवल में तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि फरीदाबाद में चंडीगढ़ के बराबर तापमान रहा।हालांकि दिन में गर्मी रही, लेकिन रातें ठंडी बनी रहीं। चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम रहा। इससे दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिला।दिलचस्प बात यह रही कि चंडीगढ़ का तापमान कई हिल स्टेशनों से भी ज्यादा रहा। जहां चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री रहा, वहीं शिमला में 15, मनाली में 13.4, कुफरी में 8.9 और श्रीनगर में 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रात के समय भी चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान शिमला, मनाली, कुफरी और श्रीनगर से अधिक रहा।मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान पंजाब और हरियाणा में मौसम शुष्क रहा, लेकिन कुछ स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा। पंजाब के कुछ इलाकों में शीत लहर की स्थिति भी दर्ज की गई। चंडीगढ़ में सुबह और शाम के समय धुंध और हल्की धुंध देखने को मिली, जबकि दिनभर हवाएं शांत रहीं। शहर में आर्द्रता का स्तर 34 से 89 प्रतिशत के बीच रहा।IMD ने ट्राइसिटी क्षेत्र के लिए मंगलवार और बुधवार को घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। कोहरे के कारण दृश्यता कम हो सकती है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका है। लोगों को खासकर सुबह और देर रात यात्रा के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है।मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं को देखते हुए लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान बाहर निकलने से बचें और बिजली चमकने या तेज हवा चलने पर पेड़ों के नीचे शरण न लें।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

युवा सोच, ग्लोबल विचार चंडीगढ़ के युवाओं ने लॉन्च की 24 घंटे की आधुनिक व पर्यावरण-अनुकूल ड्राई क्लीनिंग सेवा

चंडीगढ़, सोमवार 5 जनवरी।(जगदीश कुमार)चंडीगढ़ ट्राइसिटी के युवा उद्यमियों के एक समूह…
Share to :

चंडीगढ़ फिजियोथेरेपी सेंटर सेहत, ताकत और बेहतर मूवमेंट की ओर भरोसेमंद कदम

चंडीगढ़ 2 जनवरी( जगदीश कुमार)अपनी खोई हुई ताकत को फिर से खोजें…
Share to :

चंडीगढ़ पीयू के शोधार्थी सरताज सिंह को मिला मेयर अवॉर्ड, शिक्षा–शोध और साहित्य में उत्कृष्ट योगदान का सम्मान

चंडीगढ़ 27 जनवरी 2026 (दैनिक खबरनामा ) चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के…
Share to :

सीबीआई का शिकंजा चंडीगढ़ मार्केट कमेटी के पूर्व सचिव मनोज शर्मा पर आय से अधिक संपत्ति का मामला, कोर्ट में दाखिल हुई चार्जशीट

चंडीगढ़ 24 जनवरी 2026 ( जगदीश कुमार) चंडीगढ़।केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने…
Share to :