चंडीगढ़ 20 जनवरी (जगदीश कुमार) चंडीगढ़ मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, मोहाली ने अपनी एडवांस्ड कैंसर केयर सेवाओं को और सशक्त करते हुए मंगलवार को अत्याधुनिक रेडिएशन थेरेपी तकनीक एज (3.0) को औपचारिक रूप से शुरू किया। यह तकनीक हाइपरआर्क™ और सरफेस गाइडेड रेडिएशन थेरेपी के साथ पूरी तरह इंटीग्रेटेड है,जो कैंसर उपचार में अभूतपूर्व सटीकता और प्रभावशीलता प्रदान करती है।इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में डायरेक्टर, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी डॉ. सजल कक्कड़ ने बताया कि एज (3.0) एक नॉन-इनवेसिव और पेन-फ्री तकनीक है, जो अत्यधिक सटीकता के साथ रेडिएशन डिलीवरी सुनिश्चित करती है। इससे न केवल उपचार का समय कम होता है, बल्कि मरीजों की रिकवरी भी तेज होती है।डायरेक्टर, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी डॉ. पंकज कुमार अरोड़ा ने कहा कि एज(3.0) रेडियोसर्जरी और रेडियोथेरेपी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह तकनीक चिकित्सकों को अत्यधिक फ्लेक्सिबिलिटी, दक्षता और सब-मिलीमीटर प्रिसिशन के साथ कैंसर के विभिन्न जटिल मामलों का इलाज करने में सक्षम बनाती है। हाइपरआर्क के ऑटोमेटेड वर्कफ्लो के साथ मिलकर यह प्रणाली उपचार को तेज और मरीज के लिए अधिक आरामदायक बनाती है।डॉ.कक्कड़ ने आगे कहा कि एज (3.0) की शुरुआत से मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर (MICC), मोहाली को अपने उपचार प्रोटोकॉल में विश्वस्तरीय तकनीक को शामिल करने का अवसर मिला है, जिससे संस्थान एक व्यापक और बेंचमार्क कैंसर केयर सेंटर के रूप में और मजबूत हुआ है।डॉ.अरोड़ा के अनुसार, यह तकनीक कैंसर के सबसे जटिल मामलों में भी सटीक, सुरक्षित और प्रभावी उपचार प्रदान करने में सक्षम है। इससे मरीजों को कम असुविधा होती है और उपचार के बेहतर परिणाम के साथ जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार होता है।एज रेडियोसर्जरी सिस्टम चुनिंदा कैंसर मरीजों के लिए पारंपरिक सर्जरी का एक प्रभावी विकल्प भी साबित हो रहा है। इसमें बिना चीरे, बिना दर्द और बिना लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती हुए हाई-डोज, टार्गेटेड रेडिएशन दिया जाता है। इसकी एडवांस्ड इमेजिंग और मूवमेंट ट्रैकिंग क्षमताएं उन ट्यूमर का भी उपचार संभव बनाती हैं, जिन्हें सर्जरी के जरिए हटाना कठिन होता है।मैक्स अस्पताल मोहाली की यह पहल क्षेत्र में कैंसर उपचार को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

कड़ाके की ठंड के चलते चंडीगढ़ में कक्षा 8 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद, शिक्षा विभाग का आदेश जारी

चंडीगढ़ 6 जनवरी (जगदीश कुमार)चंडीगढ़ में जनवरी की शुरुआत से ही कड़ाके…
Share to :

मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी दिग्विजय सिंह की हत्या: सिर के पीछे पॉइंट-ब्लैंक गोली, बंबीहा गैंग ने मूसेवाला कांड का बदला बताया

मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी का पोस्टमॉर्टम पॉइंट-ब्लैंक रेंज से सिर के पीछे…
Share to :

गांवों से ग्लोबल सिटी तक मोहाली के शहरी रूपांतरण की कहानी

31 दिसंबर (जगदीश कुमार )कुछ समय पहले तक मोहाली को चंडीगढ़ का…
Share to :

चंडीगढ़ में मूसलाधार बारिश का कहर जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, तेज़ हवाओं से गिरे पेड़ मनीमाजरा में छत गिरने से तीन बच्चे घायल

चंडीगढ़ 23 जनवरी (जगदीश कुमार) चंडीगढ़।शुक्रवार तड़के से लगातार हो रही तेज़…
Share to :