राजस्थान 23 जनवरी (दैनिक खबरनामा) राजस्थान जयपुर।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रशासन एवं यातायात) योगेश दाधीच ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति निष्ठा बनाए रखने और मतदान के महत्व को समझते हुए अपने संवैधानिक कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई।इस अवसर पर योगेश दाधीच ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है और प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह निष्पक्ष, स्वतंत्र और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से अपील की कि वे न केवल स्वयं मतदान करें, बल्कि आम नागरिकों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।कार्यक्रम में पुलिस आयुक्तालय जयपुर के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिसकर्मी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को सुनिश्चित करने, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया और जिम्मेदार नागरिकता की भूमिका को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सक्रिय सहभागिता निभाने का संकल्प दोहराया।