पंजाब 23 जनवरी (दैनिक खबरनामा) पंजाब में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के नजदीक आते ही एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। ताजा मामला पंजाब के बॉर्डर एरिया पठानकोट जिले के नरोट जैमल सिंह क्षेत्र का है, जहां एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरी ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया।जानकारी के अनुसार वसंत पंचमी के दिन स्कूल की आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ,जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की बात कही गई। इतना ही नहीं,ईमेल भेजने वाले ने मुख्यमंत्री को नुकसान पहुंचाने जैसी गंभीर और आपत्तिजनक धमकियां भी दी हैं।धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस,सुरक्षा एजेंसियां और घातक कमांडो तुरंत स्कूल परिसर में पहुंचे। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्तों की मदद से स्कूल परिसर और आसपास के इलाकों की गहन तलाशी ली गई। कई घंटों तक चले सर्च ऑपरेशन के बावजूद किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।डीएसपी ग्रामीण सुखजिंदर सिंह थापर ने बताया कि स्कूल की ईमेल आईडी पर धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ था, जिसके बाद एहतियातन पूरे परिसर को खाली कराकर सघन जांच की गई। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी तरह का खतरा नहीं पाया गया है। साथ ही पुलिस का टेक्निकल सेल ईमेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने में जुटा हुआ है।गौरतलब है कि इससे पहले भी गुरदासपुर और अमृतसर सहित पंजाब के अन्य इलाकों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं, जिससे सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं बढ़ गई हैं। गणतंत्र दिवस को देखते हुए सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है।प्रशासन ने आम नागरिकों और अभिभावकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें। सुरक्षा एजेंसियां हर स्तर पर सतर्क हैं और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

मोहाली में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6.37 ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

पंजाब 22 जनवरी (दैनिक खबरनामा) पंजाब मोहाली (एसएएस नगर) में नशे के…
Share to :

मोहाली जुझार नगर बडमाजरा रोड का उद्घाटन, कुलवंत सिंह बोले यह सिर्फ उद्घाटन नहीं, 6 महीने में पूरा होगा काम

मोहाली, 22 जनवरी(जगदीश कुमार)मोहाली के गांव जुझार नगर से बडमाजरा रोड तक…
Share to :

आईएमए लुधियाना चैप्टर में नेतृत्व परिवर्तन, डॉ. पवन ढींगरा बने नए अध्यक्ष

पंजाब 13 जनवरी( दैनिक खबरनामा ) लुधियाना इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के…
Share to :

मोहाली के फेस-1 में तेज तूफान के दौरान सड़क पर गिरा पेड़, बड़ा हादसा टला

पंजाब 23 जनवरी (जगदीश कुमार) पंजाब मोहाली के फेस-1 क्षेत्र में आज…
Share to :