नई दिल्ली 27 जनवरी 2026( दैनिक खबरनामा ) दिल्ली एनसीआर में मौसम ने आज फिर अंगड़ाई ली। रात से आसमान में छाए बादलों के बीच सुबह जो बारिश का दौर शुरू हुआ, वह दोपहर तक जारी रहा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नोएडा, गाजियाबाद से लेकर मेरठ तक कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। वहीं हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में ओले गिरने से ठंड और बढ़ गई। बिजली कड़कने और बादल गरजने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया।भारत मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। इसके प्रभाव से पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में बारिश देखने को मिल रही है। उत्तर-पश्चिम भारत के पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। वहीं उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ बर्फबारी जारी है।मनाली, शिमला और लाहुल-स्पीति में लगातार हिमपात हो रहा है। कश्मीर में श्रीनगर, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। उत्तराखंड में भी इसी तरह का मौसम बना हुआ है।23 जनवरी को भी हुई थी बारिश, गिरा था तापमान वेस्ट यूपी में नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और दिल्ली में इससे पहले 23 जनवरी को भी बारिश देखने को मिली थी, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई थी। 22 जनवरी को न्यूनतम तापमान 13–14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। लेकिन 23 जनवरी की बारिश के बाद न्यूनतम तापमान गिरकर 5–6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जबकि अधिकतम तापमान भी घटकर 18–19 डिग्री सेल्सियस रह गया।