उत्तर प्रदेश 29 जनवरी 2026 (दैनिक खबरनामा) उत्तर प्रदेश चित्तौड़गढ़ कैडर के 2007 बैच के आईएएस अधिकारी अभय सिंह एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। उनकी मां रेखा सिंह ने बेटे पर गंभीर आरोप लगाते हुए मकान पर जबरन कब्जा करने, गाली-गलौज, धमकी देने और मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
रेखा सिंह ने इस संबंध में राजस्व परिषद के चेयरमैन को लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत में उन्होंने बताया कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित उनके मकान पर उनके बेटे अभय सिंह ने कथित रूप से जबरन कब्जा कर लिया है और विरोध करने पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।
मां की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नियुक्ति विभाग (Appointment Department) ने आईएएस अधिकारी अभय सिंह से पूरे मामले पर स्पष्टीकरण तलब किया है। विभागीय स्तर पर मामले की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।वहीं दूसरी ओर, आईएएस अभय सिंह ने अपनी मां द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि यह पूरा विवाद उनके भाई द्वारा मां का ‘ब्रेनवॉश’ किए जाने का परिणाम है। अभय सिंह के अनुसार, उनके खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं और वास्तविक तथ्यों से परे हैं।अभय सिंह का यह भी कहना है कि पारिवारिक विवाद को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और इसे प्रशासनिक व सेवा से जुड़े मामलों से जोड़ना अनुचित है।फिलहाल यह मामला प्रशासनिक और पारिवारिक दोनों स्तरों पर चर्चा का विषय बना हुआ है। अब सबकी नजरें नियुक्ति विभाग की जांच और आईएएस अधिकारी के औपचारिक जवाब पर टिकी हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

मध्यप्रदेश के रीवा में न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं का हंगामा, पार्किंग व मूलभूत सुविधाओं की कमी से ठप हुआ कामकाज

मध्य प्रदेश 20 जनवरी (दैनिक खबरनामा) मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र में स्थित…
Share to :

लखनऊ में 10 दिन बाद खिली सुबह की धूप, अगले 5 दिन कोहरे से राहत, लालबाग तालकटोरा में हवा रेड जोन में

उत्तर प्रदेश 10 जनवरी (दैनिक खबरनामा)लखनऊ में लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार…
Share to :

करोड़ों की लागत से बने फुटपाथ पर अतिक्रमण, पैदल यात्रियों को नहीं मिल रही राहत

छत्तीसगढ़ 15 जनवरी (दैनिक खबरनामा) छत्तीसगढ़ जिला मुख्यालय में कांग्रेस भवन से…
Share to :

अर्धकुंभ मेले में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध की मांग, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे विचार-विमर्श

उत्तरा खण्ड 9 जनवरी( दैनिक खबरनामा)हरिद्वार में आयोजित होने वाले अर्धकुंभ मेले…
Share to :