उत्तर प्रदेश 29 जनवरी 2026 (दैनिक खबरनामा) उत्तर प्रदेश चित्तौड़गढ़ कैडर के 2007 बैच के आईएएस अधिकारी अभय सिंह एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। उनकी मां रेखा सिंह ने बेटे पर गंभीर आरोप लगाते हुए मकान पर जबरन कब्जा करने, गाली-गलौज, धमकी देने और मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
रेखा सिंह ने इस संबंध में राजस्व परिषद के चेयरमैन को लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत में उन्होंने बताया कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित उनके मकान पर उनके बेटे अभय सिंह ने कथित रूप से जबरन कब्जा कर लिया है और विरोध करने पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।
मां की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नियुक्ति विभाग (Appointment Department) ने आईएएस अधिकारी अभय सिंह से पूरे मामले पर स्पष्टीकरण तलब किया है। विभागीय स्तर पर मामले की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।वहीं दूसरी ओर, आईएएस अभय सिंह ने अपनी मां द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि यह पूरा विवाद उनके भाई द्वारा मां का ‘ब्रेनवॉश’ किए जाने का परिणाम है। अभय सिंह के अनुसार, उनके खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं और वास्तविक तथ्यों से परे हैं।अभय सिंह का यह भी कहना है कि पारिवारिक विवाद को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और इसे प्रशासनिक व सेवा से जुड़े मामलों से जोड़ना अनुचित है।फिलहाल यह मामला प्रशासनिक और पारिवारिक दोनों स्तरों पर चर्चा का विषय बना हुआ है। अब सबकी नजरें नियुक्ति विभाग की जांच और आईएएस अधिकारी के औपचारिक जवाब पर टिकी हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।