पंजाब 29 जनवरी 2026(दैनिक खबरनामा) पंजाब के साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 29 जनवरी जल अर्पण दिवस’ के शुभ अवसर पर गांव तड़ौली में लगभग 40 लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए नए ‘जल घर’ का उद्घाटन हलका विधायक कुलवंत सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जल घर को गांववासियों को समर्पित किया।मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक कुलवंत सिंह ने बताया कि यह जल आपूर्ति योजना पंजाब सरकार की ‘जल जीवन मिशन’ और ‘15वें वित्त आयोग’ के तहत पूरी की गई है। योजना के अंतर्गत गांव में 650 फीट गहरा नया ट्यूबवेल लगाया गया है। साथ ही 26.65 लाख रुपये की लागत से 25 हजार लीटर क्षमता वाली ऊंची पानी की टंकी का निर्माण किया गया है। गांव के हर हिस्से तक निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लगभग 2 किलोमीटर नई पाइपलाइन भी बिछाई गई है।विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि इस जल आपूर्ति योजना की देखरेख की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि पानी का दुरुपयोग न किया जाए और आवश्यकता अनुसार ही पानी का इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि उपयोग के बाद नल समय पर बंद कर दिए जाएं तो पानी की बर्बादी रोकी जा सकती है, लेकिन अगर हजारों लोग नल खुले छोड़ देंगे तो बड़े पैमाने पर पानी की बर्बादी होगी।उन्होंने बताया कि लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए गहरे ट्यूबवेल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि अब लोगों में यह समझ विकसित हो चुकी है कि सिर्फ फिल्टर का पानी ही साफ नहीं होता, बल्कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला पानी भी पूरी तरह सुरक्षित और पीने योग्य होता है।विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांगों का स्थायी समाधान कर रही है और विकास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि क्षेत्र के गांवों में ट्यूबवेल और पानी की टंकियों की लगातार मांग आ रही थी, जिसके लिए पहले ही संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर योजना तैयार कर ली गई थी। आज उसका सकारात्मक परिणाम जनता के सामने है। उन्होंने पंचायत सदस्यों से अपील की कि इस जल आपूर्ति परियोजना की देखरेख पूरी जिम्मेदारी के साथ की जाए और लोगों को जल संरक्षण के प्रति लगातार जागरूक किया जाए।इस मौके पर वरिष्ठ इंजीनियर अनिल कुमार, इंजीनियर रमनप्रीत सिंह, इंजीनियर परमवीर सिंह, परथ सारथी, चंचल कुमार,काउंसलर गुरमीत कौर, ब्लॉक प्रधान सरबजीत सिंह, सरपंच हरपाल सिंह (तड़ौली) सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

ड्राइविंग लाइसेंस ही कुशल चालक होने का पर्याप्त प्रमाण बीमा कंपनी की अपील हाईकोर्ट ने की खारिज

पंजाब 4 जनवरी ( दैनिक खबरनामा)पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने मोटर दुर्घटना…
Share to :

बाढ़ प्रभावित पंजाब के किसानों को राहत पुराने कर्ज की वसूली स्थगित, नया फसल ऋण मिलेगा

पंजाब 15 जनवरी( दैनिक खबरनामा) पंजाब के 1,695 बाढ़ प्रभावित गांवों के…
Share to :

13 साल बाद गमाडा की नई पेशकश न्यू चंडीगढ़ में 5,500 रुपये प्रति वर्ग गज में मिलेंगे प्लॉट, फरवरी 2026 में लॉन्च होगी ईको सिटी-2

मोहाली 13 जनवरी (जगदीश कुमार)ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) 13 साल…
Share to :

ढकोली कम्युनिटी सेंटर में ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में मिला डॉक्टर, शिकायत के बाद तत्काल हटाया गया, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की जांच

पंजाब 26 जनवरी 2026 (दैनिक खबरनामा) पंजाब के ज़ीरकपुर स्थित ढकोली कम्युनिटी…
Share to :