????????????????????????????????????

चंडीगढ़ 29 जनवरी 2026 (जगदीश कुमार) चंडीगढ़ स्थित पंजाब सिविल सचिवालय और मिनी सचिवालय को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। धमकी मिलते ही पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों के सचिवालय परिसरों को एहतियातन खाली करा लिया गया।सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस, पंजाब पुलिस, बम निरोधक दस्ता (BDS), CISF और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए। पूरे सचिवालय परिसर को सील कर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। हर ब्लॉक, कमरे और पार्किंग एरिया की बारीकी से जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि यह धमकी ई-मेल के माध्यम से भेजी गई, जिसमें खुद को खालिस्तान नेशनल आर्मी से जुड़ा बताया गया है। मेल में IED लगाने और आज या कल धमाका होने जैसी गंभीर चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी निशाना बनाने की बात लिखी गई है।एहतियातन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं।गौरतलब है कि इससे पहले भी चंडीगढ़ के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इसी तरह की एक धमकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान टारगेट करने की बात भी सामने आ चुकी है।
फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां धमकी भरे ई-मेल की तकनीकी जांच कर रही हैं और भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन किसी भी खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों पर गन कल्चर व नशा प्रमोट करने के आरोप, FIR दर्ज करने की मांग

चंडीगढ़ 22 जनवरी (जगदीश कुमार) चंडीगढ़ पंजाबी संगीत जगत के चर्चित गायक…
Share to :

चंडीगढ़ में भाजपा मेयर प्रत्याशी पर आज फैसला संभव, ऑब्जर्वर विनोद तावड़े नहीं पहुंचे, पार्षदों और नेताओं में बढ़ी हलचल

चंडीगढ़ 21 जनवरी ( जगदीश कुमार) चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चंडीगढ़…
Share to :

नववर्ष 2026 का स्वागत, नई उम्मीदों और संकल्पों के साथ

चंडीगढ़ 1 जनवरी (जगदीश कुमार)नववर्ष 2026 की शुरुआत के साथ ही लोगों…
Share to :

पंजाब में भाजपा का कुनबा बढ़ा पूर्व सांसद जगमीत बराड़, CM मान के पूर्व OSD ओंकार सिद्धू सहित कई नेता BJP में शामिल

चंडीगढ़ 16 जनवरी (जगदीश कुमार) चंडीगढ़ पंजाब में 2027 के विधानसभा चुनाव…
Share to :