पंजाब 29 जनवरी 2026 (दैनिक खबरनामा) पंजाब के मोहाली शहीद मेजर हरमिंदर पाल सिंह शौर्य चक्र विजेता सरकारी कॉलेज, एस .ए .एस नगर के होनहार छात्र सतनाम सिंह (बी.ए. तृतीय वर्ष) ने शूटिंग खेल में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न केवल कॉलेज बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है।कॉलेज की प्रिंसिपल गुरिंदरजीत कौर के नेतृत्व में विद्यार्थियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसका परिणाम सतनाम सिंह की यह बड़ी उपलब्धि है। वर्ष 2025 के दौरान उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया।सतनाम सिंह ने 23वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप (नेशनल चैंपियनशिप) में 25 मीटर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर कॉलेज के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की। इसके अलावा खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त किया।उन्होंने 6वीं नेशनल पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप (NPSC) में भाग लेकर भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाई। वहीं 68वें नेशनल गेम्स 2025 में 10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल और 50 मीटर फ्री पिस्टल स्पर्धाओं में भाग लेते हुए 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में पाँचवाँ स्थान हासिल किया।इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल गुरिंदरजीत कौर ने सतनाम सिंह को उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख प्रोफेसर सिमरप्रीत सिंह ने भी खिलाड़ी को भविष्य में और ऊँचाइयाँ छूने के लिए प्रेरित किया।कॉलेज प्रबंधन, अध्यापक वर्ग एवं विद्यार्थियों ने सतनाम सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

पहली बार मोहाली की 83 किमी सड़कों के रखरखाव का जिम्मा निजी कंपनियों को, ₹10 करोड़ प्रति किमी खर्च

चंडीगढ़, 18 जनवरी (जगदीश कुमार)चंडीगढ़ पंजाब सरकार और ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट…
Share to :

ड्राइविंग लाइसेंस ही कुशल चालक होने का पर्याप्त प्रमाण बीमा कंपनी की अपील हाईकोर्ट ने की खारिज

पंजाब 4 जनवरी ( दैनिक खबरनामा)पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने मोटर दुर्घटना…
Share to :

बीजेपी भवन सेक्टर-37 में मनाई गई एकजुटता की दूरी, पंजाब बीजेपी प्रधान की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम

चंडीगढ़ 12 जनवरी( जगदीश कुमार)चंडीगढ़ सेक्टर-37 स्थित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भवन…
Share to :

मोहाली जिला बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में प्रिंस ने जीता ‘मिस्टर मोहाली’ का खिताब

मोहाली 2 जनवरी (दैनिक खबरनामा)मोहाली जिला बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित 8वीं मिस्टर…
Share to :