इंदौर 16 जनवरी (दैनिक खबरनामा)इंदौर 16 जनवरी इंदौर की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के विभिन्न ठिकानों पर गुरुवार सुबह आयकर विभाग ने एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई सरकारी सड़कों और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं से जुड़े मामलों में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के तहत की जा रही है।
कंपनी का मुख्य कार्यालय सपना-संगीता रोड स्थित अग्रवाल नगर 3-ए में है, जहां आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों और खातों की गहन जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार, मुख्य कार्यालय के अलावा इंदौर में कंपनी से जुड़े अन्य ठिकानों पर भी सर्च ऑपरेशन जारी है।आयकर विभाग की टीमें कंपनी के बैंक खातों, ठेकों, लेन-देन, भुगतान विवरण और अन्य वित्तीय रिकॉर्ड खंगाल रही हैं। जांच का मुख्य फोकस कर चोरी, अघोषित आय और सरकारी प्रोजेक्ट्स से जुड़े भुगतानों पर बताया जा रहा है।बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में सड़क, हाईवे, पुल और भवन निर्माण से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स पर कार्य कर रही है। कंपनी की स्थापना वर्ष 2005 में हुई थी और हाल ही में इसका आईपीओ भी चर्चा में रहा था।
फिलहाल आयकर विभाग की ओर से इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि छापेमारी की कार्रवाई देर शाम तक जारी रह सकती है। इस छापेमारी से स्थानीय व्यापारिक और निर्माण जगत में हलचल मच गई है, वहीं जांच में आगे बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।