उत्तर प्रदेश 23 जनवरी (खबरनामा) उत्तर प्रदेश कासगंज।उत्तर प्रदेश दिवस एवं महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जिले में आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रिल जिलाधिकारी प्रणय सिंह की अध्यक्षता में डीएवी इंटर कॉलेज, कासगंज परिसर में संपन्न हुई।मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों, विशेषकर हवाई हमले जैसी स्थिति में प्रशासन, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों एवं आम नागरिकों की त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय क्षमता को जांचना था। ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी के संकेत के रूप में लगभग दो मिनट तक ऊँची-नीची आवाज में सायरन बजाया गया, जिससे पूरे परिसर में सतर्कता का माहौल बन गया।सायरन बजते ही निर्धारित योजना के अनुसार विद्युत आपूर्ति को दो मिनट के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया, जिससे ब्लैकआउट की स्थिति का अभ्यास कराया गया। इस दौरान नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और शांति बनाए रखने के निर्देश दिए गए।मॉक ड्रिल के दौरान नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने छोटी आग लगने की स्थिति का अभ्यास करते हुए फायर एक्सटिंग्विशर की सहायता से आग पर नियंत्रण पाने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया। स्वयंसेवकों ने आग से बचाव के उपायों और प्राथमिक प्रतिक्रिया के तरीकों की जानकारी भी दी।जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने मॉक ड्रिल के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के अभ्यास आपदा के समय जनहानि को कम करने और प्रशासनिक तंत्र को मजबूत बनाने में सहायक होते हैं।उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि आपात स्थितियों में अफवाहों से बचें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक, शिक्षक-छात्र एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मॉक ड्रिल के माध्यम से जिले में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।