हरियाणा 21 जनवरी( दैनिक खबरनामा ) हरियाणा दिल्ली–चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। करनाल स्थित बस्ताड़ा टोल प्लाजा को इस महीने मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF) टोलिंग सिस्टम से लैस किया जा रहा है, जिससे यहां लगने वाले लंबे जाम से निजात मिलेगी।
अधिकारियों के अनुसार, इस नई प्रणाली के तहत टोल प्लाजा पर वाहनों को रोकने की जरूरत नहीं होगी। फास्टैग (FASTag) और वाहन पंजीकरण संख्या (VRN) के जरिए टोल शुल्क स्वतः कट जाएगा। इसके लिए हाई-परफॉर्मेंस RFID रीडर्स और ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरे लगाए जा रहे हैं।बस्ताड़ा टोल प्लाजा पर विशेषकर रात के समय भारी वाणिज्यिक वाहनों और दिल्ली से उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों को जाने वाली बसों की आवाजाही के कारण अक्सर यातायात जाम की स्थिति बनी रहती है।
बस्ताड़ा टोल प्लाजा के मैनेजर मुकेश शर्मा ने बताया कि MLFF सिस्टम से संबंधित उपकरणों की स्थापना का कार्य जारी है। इसके पूरा होते ही टोल बूथ और बैरियर हटा दिए जाएंगे। यह प्रणाली 26 जनवरी से पूरी तरह चालू होने की संभावना है।प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) के अनुसार, MLFF सिस्टम से वाहन बिना रुके टोल प्लाजा पार कर सकेंगे, जिससे यात्रा समय कम होगा, ईंधन की बचत होगी और प्रदूषण में भी कमी आएगी। साथ ही, इससे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की टोल राजस्व वसूली प्रणाली और अधिक प्रभावी बनेगी।करीब 500 मीटर क्षेत्र में फैला यह टोल प्लाजा करनाल जिले के घरौंडा उपमंडल में स्थित है और यह देश का दूसरा टोल प्लाजा होगा जहां MLFF प्रणाली लागू की जा रही है।इससे पहले गुजरात के चोरयासी टोल प्लाजा (NH-48) को देश का पहला बैरियर-फ्री टोल प्लाजा चुना गया था। यह परियोजना इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (IHMCL) और ICICI बैंक के बीच हुए समझौते के तहत लागू की गई थी।यह समझौता 30 अगस्त को नई दिल्ली स्थित NHAI मुख्यालय में NHAI चेयरमैन संतोष कुमार यादव की उपस्थिति में संपन्न हुआ था। यादव ने कहा था कि आधुनिक तकनीक के उपयोग से टोलिंग प्रणाली अधिक पारदर्शी, कुशल और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनेगी, जिससे भविष्य में इसे देशभर में लागू करने का मार्ग प्रशस्त होगा।