26 जनवरी( दैनिक खबरनामा )केंद्रीय विद्युत तथा आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल शुक्रवार को जम्मू पहुंचे, जहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में स्थित एनएचपीसी (NHPC) की जलविद्युत परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उनके साथ विद्युत मंत्रालय के सचिव श्री पंकज अग्रवाल भी मौजूद रहे।एनएचपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (CMD) श्री भूपेंद्र गुप्ता ने मंत्री को जम्मू-कश्मीर में चल रही विभिन्न जलविद्युत परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। मंत्री का यह दो दिवसीय दौरा रियासी, रामबन और किश्तवाड़ जिलों में स्थित परियोजनाओं के निरीक्षण को लेकर है।दौरे के पहले दिन केंद्रीय मंत्री ने रियासी जिले में चिनाब नदी पर स्थित एनएचपीसी की सलाल पावर परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें परियोजना में चल रहे कार्यों की जानकारी दी गई। मंत्री ने सलाल जलाशय में जमा गाद (सिल्ट) को शीघ्र हटाने के निर्देश देते हुए कार्यों में तेजी लाने को कहा।उल्लेखनीय है कि सिंधु जल संधि (IWT) की समाप्ति के बाद सलाल पावर स्टेशन में जलाशय से गाद हटाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि जल संसाधनों का अधिकतम और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।सलाल पावर स्टेशन के दौरे के दौरान श्री मनोहर लाल ने परिसर में पौधारोपण भी किया। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसके अलावा, उन्होंने स्थानीय प्रशासन और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए आपसी समन्वय पर चर्चा की।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

ओबीसी मोर्चे का हर कार्यकर्ता ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प को पूरा करने के लिए करेगा समर्पित भाव से कार्य डॉ. महेंद्र कुमावत

जयपुर, 1 जनवरी 2025(दैनिक खबरनामा)भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के नव नियुक्त…
Share to :

जर्मनी पर पांच वर्षीय भारतीय बच्ची अरिहा शाह के मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप, पीएम मोदी से हस्तक्षेप की मांग

नई दिल्ली 13 जनवरी( दैनिक खबरनामा) नई दिल्ली पांच वर्षीय भारतीय बच्ची…
Share to :

पश्चिमी देशों को भारत का दो-टूक संदेश जयशंकर के जवाब से बदली वैश्विक कूटनीति की दिशा

दिल्ली 15 जनवरी( दैनिक खबरनामा ) नई दिल्ली। जर्मन चांसलर द्वारा प्रधानमंत्री…
Share to :

वेस्टर्न कमांड अलंकरण समारोह 100 सैन्य कर्मियों को वीरता और विशिष्ट सेवा के लिए पदक

नई दिल्ली 10 जनवरी(दैनिक खबरनामा नई दिल्ली में आयोजित वेस्टर्न कमांड अलंकरण…
Share to :