मोहाली 17 जनवरी (जगदीश कुमार) मोहाली पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी को लेकर जारी किए गए नए सरकारी नोटिफिकेशन पर पंजाब सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इसे उन लाखों लोगों के साथ “विश्वासघात” बताया है, जिन्होंने अपनी जीवनभर की कमाई से इन सोसाइटियों में घर खरीदे।सिद्धू ने कहा कि पंजाब कोऑपरेटिव सोसाइटी एक्ट, 1961 के तहत पहले कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में मकानों के आवंटन या हस्तांतरण पर न तो रजिस्ट्रेशन का प्रावधान था और न ही स्टांप ड्यूटी का। इसी नियम के आधार पर हजारों सोसाइटियां बनीं और लोगों ने पूरी ईमानदारी से अपने घर खरीदे।उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने अब एक्ट में संशोधन कर भारी स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन शुल्क लागू कर दिया है,जिससे आम लोगों पर अचानक बड़ा आर्थिक बोझ डाल दिया गया है।नोटिफिकेशन का हवाला देते हुए सिद्धू ने कहा कि सरकार ने राहत केवल पहले आवंटी को दी है। इसके बाद मकान खरीदने वालों को सिर्फ 1 से 3 प्रतिशत की मामूली छूट दी गई है, वह भी केवल 31 मार्च 2026 तक। उन्होंने इसे मध्यवर्गीय परिवारों और वरिष्ठ नागरिकों से पैसा वसूलने की सोची-समझी कोशिश करार दिया।सिद्धू ने यह भी कहा कि खुद कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटियों को भी कोई विशेष रियायत नहीं दी गई है और उनसे मौजूदा बाजार दरों पर 8 प्रतिशत स्टांप ड्यूटी वसूली जा रही है, जो पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है।