चंडीगढ़ 19 जनवरी (दैनिक खबरनामा) चंडीगढ़ के लिए गर्व का क्षण है। गुरुनानक खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-30 के कक्षा XII-B के छात्र विष्णु शर्मा ने ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) की राष्ट्रीय स्केटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर पदक अपने नाम किया।इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से आई लगभग 60 टीमों के शीर्ष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। विष्णु शर्मा ने अंडर-19 वर्ग की 1000 मीटर रिंक रेस में अपनी तेज़ गति, बेहतरीन संतुलन और मजबूत तकनीक का परिचय देते हुए कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच दूसरा स्थान हासिल किया।उनका यह प्रदर्शन न केवल उनके व्यक्तिगत कौशल को दर्शाता है,बल्कि चंडीगढ़ और उनके विद्यालय के लिए भी गौरव का विषय बना है।SGFI राष्ट्रीय चैंपियनशिप को भारत में उभरती खेल प्रतिभाओं के लिए सबसे प्रतिष्ठित मंचों में से एक माना जाता है।इस स्तर पर पदक जीतना विष्णु की कड़ी मेहनत,अनुशासन और स्केटिंग के प्रति समर्पण का प्रमाण है।विष्णु शर्मा के कोच मिस्टर चंदर सिंगल(रोलिंग टाइगर्स,पंचकूला)ने उनकी इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास
और आत्मविश्वास ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है।वहीं, गुरुनानक खालसा सीनियर सेकेंडरीस्कूल के प्रबंधन,शिक्षकों,कोचों और परिवार के सदस्यों ने भी विष्णु को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल खेल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।विद्यालय प्रबंधन ने उम्मीद जताई कि विष्णु शर्मा आगे भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चंडीगढ़ और देश का नाम रोशन करेंगे।