चंडीगढ़ 24 जनवरी 2026 (जगदीश कुमार ) चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला ने अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को सामने रखते हुए बड़ा राजनीतिक बयान देकर सियासी हलकों में हलचल मचा दी है।भाजपा कार्यालय कमलम में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मेयर ने कहा कि सांसद मनीष तिवारी उनके पति के घनिष्ठ मित्र हैं, लेकिन इसके बावजूद शहर के विकास कार्यों में उन्हें अपेक्षित समर्थन नहीं मिला।मेयर ने साफ शब्दों में कहा कि नगर निगम को एक सांसद से जिस स्तर का सहयोग मिलना चाहिए था, वह उन्हें नहीं मिल सका। उन्होंने स्वीकार किया कि मनीमाजरा के पॉकेट नंबर-6 का हाउसिंग प्रोजेक्ट और 24 घंटे जलापूर्ति जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं उनके कार्यकाल में पूरी नहीं हो सकीं, जिसका उन्हें अफसोस है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने हर संभव प्रयास किए।
प्रेस वार्ता में मेयर ने अपने कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने बताया कि पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से वित्त एवं अनुबंध समिति का गठन किया गया। फरवरी 2025 में तीन वैधानिक समितियों के साथ नौ उप-समितियों का गठन किया गया, जिससे प्रशासनिक कार्यों में तेजी आई। निगम की आय बढ़ाने के लिए रोज फेस्टिवल और फ्लावर शो जैसे कार्यक्रम बिना किसी अतिरिक्त खर्च के आयोजित कर राजस्व में बढ़ोतरी की गई।
मेयर ने कहा कि विज्ञापन नीति के तहत यूनिपोल, होर्डिंग्स और सार्वजनिक शौचालय ब्लॉकों से करोड़ों रुपये की संभावित आय सुनिश्चित की गई। इसके अलावा, नगर निगम की बिगड़ी आर्थिक हालत को संभालने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से 125 करोड़ रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत कराई गई, जिससे कर्मचारियों के वेतन और ठेकेदारों के भुगतान में राहत मिली।उन्होंने अपने कार्यकाल की अन्य प्रमुख उपलब्धियों में सड़कों की री-कारपेटिंग, जलापूर्ति और सीवरेज पाइपलाइन का नवीनीकरण, डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड से 95 प्रतिशत कचरा हटाना, बायोगैस प्लांट के लिए एमओयू, मासिक पार्किंग पास योजना, ट्रीटेड वॉटर प्रोजेक्ट, नए सामुदायिक केंद्रों की स्थापना, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन और नशा-मुक्ति अभियान को शामिल किया।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा, प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी, संजीव राणा और मीडिया प्रभारी रवि रावत भी मौजूद रहे।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

शीतलहर से राहत चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 22 डिग्री पहुंचा, दिन में पहाड़ी शहरों से भी रहा गर्म

चंडीगढ़ 17 जनवरी (जगदीश कुमार) चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में शनिवार को…
Share to :

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की बड़ी जीत, सौरव जोशी बने नए मेयर

चंडीगढ़ 29 जनवरी 2026(जगदीश कुमार)चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने…
Share to :

घने कोहरे ने बिगाड़ी हवाई यात्रा 5 घंटे आसमान में भटकने के बाद मुंबई लौटी चंडीगढ़ जाने वाली इंडिगो फ्लाइट

चंडीगढ़ 14 जनवरी( जगदीश कुमार) चंडीगढ़।मुंबई से चंडीगढ़ जा रही इंडिगो की…
Share to :

गणतंत्र दिवस लोकतांत्रिक मूल्यों का उत्सव है प्रिया पासवान

चंडीगढ़ 25 जनवरी 2026 (जगदीश कुमार)चंडीगढ़।भारतीय जनता पार्टी,चंडीगढ़ की युवा मोर्चा प्रदेश…
Share to :