पंजाब 26 जनवरी 2026 (दैनिक खबरनामा) पंजाब के ज़ीरकपुर स्थित ढकोली कम्युनिटी सेंटर से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर को कथित तौर पर नशे की हालत में पाए जाने के बाद रविवार देर रात सेवा से हटा दिया गया। यह कार्रवाई एक महिला की शिकायत के बाद की गई, जो अपने बेटे का मेडिको-लीगल रिपोर्ट (MLR) बनवाने के लिए केंद्र पहुंची थी।महिला ने आरोप लगाया कि जब वह डॉक्टर के कमरे में पहुंची तो डॉक्टर कुर्सी पर बैठे हुए थे और उनकी आंखें बंद थीं। महिला के अनुसार, जब उसने डॉक्टर को हल्के से हिलाया तो उन्होंने आंखें खोले बिना ही खाली कागज पर उंगली से लिखने की कोशिश की। महिला ने बताया,जब मैंने कहा कि कागज पर कुछ भी लिखा नहीं है, तो डॉक्टर ने चाबी से बेतरतीब ढंग से कागज पर लकीरें खींचनी शुरू कर दीं। उस वक्त वह पूरी तरह होश में नहीं लग रहे थे।इस गंभीर शिकायत के बाद मामला तुरंत उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के निर्देश पर मोहाली की सिविल सर्जन डॉ. संगीता जैन पुलिस अधिकारियों के साथ देर रात ढकोली कम्युनिटी सेंटर पहुंचीं। मौके पर ही डॉक्टर को ड्यूटी से हटाने के आदेश दिए गए और उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया।डॉ. संगीता जैन ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद तत्काल जांच शुरू की गई है। उन्होंने कहा,डॉक्टर का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट नेगेटिव आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर ब्लड और यूरिन सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।स्वास्थ्य विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि मरीजों की सेवाएं प्रभावित न हों, इसके लिए तुरंत दूसरे डॉक्टर की तैनाती कर दी गई है ताकि कम्युनिटी सेंटर में इलाज और कानूनी प्रक्रियाएं निर्बाध रूप से जारी रह सकें।इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में रोष है और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में इस तरह की लापरवाही आम जनता की सुरक्षा और भरोसे दोनों के लिए खतरा है।फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित डॉक्टर के खिलाफ सख्त विभागीय और कानूनी कार्रवाई किए जाने की संभावना है।
You May Also Like
लोहड़ी बंपर ने बदल दी तक़दीर पिता की मनाही के बावजूद खरीदा टिकट, युवक ने जीते 50 लाख रुपये
- Vishal
- January 20, 2026