मध्य प्रदेश 9 जनवरी(दैनिक खबरनामा)दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक अंतर्गत बरी गांव के बड़ापुरा प्लांटेशन के पास गुरुवार सुबह मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। यहां एक निर्दयी मां अपने नवजात शिशु को जंगल में छोड़कर फरार हो गई।इसी दौरान मवेशी खोजने जंगल की ओर गए एक ग्रामीण ने नवजात के रोने की आवाज सुनी। जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि एक नवजात शिशु कपड़ों में लिपटा हुआ जंगल में पड़ा है।
ग्रामीण ने तत्काल गांव के सरपंच और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही रजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को तत्काल हटा सिविल अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों और नर्सों की टीम द्वारा बच्चे की देखभाल की जा रही है।पुलिस ने मामले में अज्ञात महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।