राजस्थान 19 जनवरी (दैनिक खबरनामा) राजस्थान जयपुर।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (AIMIM) राजस्थान प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को प्रदेश कार्यालय, जयपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जनाब जमी़ल अहमद खान ने की। इस बैठक में राजस्थान के सभी ज़िलों से पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर रणनीति तय करना और प्रदेश स्तर पर संगठन को मज़बूत करना रहा। इस दौरान हर ज़िले में पार्टी संगठन को सशक्त बनाने के लिए पदाधिकारियों को नई ज़िम्मेदारियां सौंपी गईं।प्रदेश अध्यक्ष जमी़ल अहमद खान ने अपने संबोधन में कहा कि AIMIM राजस्थान के हर ज़िले में मज़बूत संगठन खड़ा करेगी और आम जनता की आवाज़ को पूरी ताक़त के साथ उठाएगी। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि पार्टी का लक्ष्य बूथ स्तर तक संगठन को मज़बूत करना है, ताकि समाज के हर वर्ग की समस्याओं को प्रभावी ढंग से सामने रखा जा सके।बैठक में संगठन विस्तार, कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और चुनावी तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। रणनीतिक रूप से यह निर्णय लिया गया कि हर ज़िले में संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मज़बूत किया जाएगा।इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू भाई फ्रिज वाला, जुबेर भाई, नाजिम अली सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू भाई फ्रिज वाला ने कहा कि AIMIM राजस्थान में एक मज़बूत राजनीतिक विकल्प के रूप में उभरेगी और समाज के हर तबके के हक़ की लड़ाई मजबूती से लड़ेगी।जोधपुर, अलवर, जैसलमेर, बाड़मेर सहित राजस्थान के सभी ज़िलों से आए पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी ने बैठक को और भी प्रभावशाली बना दिया।