पंजाब 20 जनवरी (जगदीश कुमार )पंजाब की समृद्ध लोक-सांस्कृतिक परंपरा को लेकर एक प्रेस वार्ता के देरान हाकम बखतारी वा उनके सभी टीम द्वारा पोस्टर विमोचन करते हुए कहा एक बार फिर बड़े मंच पर जीवंत करने आ रही है बहुप्रतीक्षित प्रस्तुति ‘पंजवां अखाड़ा’, जो 21 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है। इस खास प्रोजेक्ट में प्रसिद्ध लोक कलाकार हाकम बख्तारी वाला और दलजीत कौर अपनी दमदार आवाज़ और पारंपरिक अंदाज़ में दर्शकों को पंजाब की मिट्टी से जोड़ते नजर आएंगे।‘पंजवां अखाड़ा’ केवल एक संगीत रचना नहीं, बल्कि पंजाब की उस लोक विरासत का प्रतिनिधित्व है, जिसमें अखाड़ा संस्कृति, सूफियाना रंग और पारंपरिक गायन शैली का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। पोस्टर में भी दोनों कलाकार पारंपरिक वेशभूषा में मंच पर नजर आ रहे हैं, जो इस प्रस्तुति की सांस्कृतिक गहराई को दर्शाता है।इस प्रोजेक्ट को Vital Records और अर्श नागरा द्वारा प्रस्तुत किया गया है। गीत के बोल खुद हाकम बख्तारी वाला ने लिखे हैं, जबकि संगीत की कमान मशहूर संगीतकार मंदीप डीपी ने संभाली है। सिनेमेटोग्राफी Cinemix Labs द्वारा की गई है, जो इसे एक भव्य विजुअल ट्रीट बनाती है।प्रोजेक्ट से जुड़े अन्य प्रमुख नामों में साजन रायकोटी, कुलवीर झोटियां, सुखचैन छज्जली, शमशेर दमकोरा, तारी लोहारगढ़ और बलजीत भुखेयान वाली शामिल हैं, जिन्होंने इस प्रस्तुति को और मजबूत बनाया है। मिक्स मास्टरिंग तलजिंदर ने की है, जबकि प्रोजेक्ट मैनेजर की जिम्मेदारी अमरजोत सिंह ने निभाई है।
फिल् का निर्माण Team Gulnoor Media ने किया है और निर्माता हैं तलजिंदर सिंह नागरा। एंकरिंग की भूमिका में कुलवंत उप्पली नजर आएंगे।लोक संगीत प्रेमियों में ‘पंजवां अखाड़ा’ को लेकर पहले से ही खास उत्साह देखने को मिल रहा है। माना जा रहा है कि यह प्रस्तुति न सिर्फ पारंपरिक संगीत को नया मंच देगी, बल्कि युवा पीढ़ी को भी पंजाब की सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का काम करेगी।अब देखना दिलचस्प होगा कि 21 जनवरी को रिलीज के बाद ‘पंजवां अखाड़ा’ दर्शकों के दिलों में कितनी गहरी छाप छोड़ पाता है।