हरियाणा 26 जनवरी 2026 (दैनिक खबरनामा ) हरियाणा के बालटाना स्थित हरमिलाप नगर कॉलोनी के पास एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां रेलवे ट्रैक पर पतंग का पीछा कर रहे दो मासूम बच्चों को तेज रफ्तार ट्रेन ने कुचल दिया। इस हृदयविदारक हादसे में मौके पर ही दोनों बच्चों की मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।मृत बच्चों की पहचान शिवम (14 वर्ष), कक्षा छठी के छात्र और आरुष कुमार (10 वर्ष), कक्षा चौथी के छात्र के रूप में हुई है। दोनों हरमिलाप नगर कॉलोनी के ही निवासी थे। हादसा उस वक्त हुआ जब अंबाला–चंडीगढ़ पैसेंजर ट्रेन हरमिलाप नगर के पास से गुजर रही थी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल, पंचकूला भिजवाया गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हादसा लापरवाही और रेलवे ट्रैक पर बच्चों की मौजूदगी के कारण हुआ।इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर रेलवे ट्रैक के आसपास बच्चों की सुरक्षा और अभिभावकों की सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इलाके में मातम पसरा हुआ है और परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।