जम्मू 24 जनवरी 2026( दैनिक खबरनामा ) जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में जारी भारी बर्फबारी ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई स्थानों पर दो से तीन फुट तक बर्फ जमने से सड़क, रेल और हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे सहित सैकड़ों सड़कें बंद होने से यातायात ठप हो गया है।जम्मू-कश्मीर के मैदानी क्षेत्रों में करीब एक फुट तक बर्फबारी दर्ज की गई है, जबकि ऊपरी इलाकों में दो से तीन फुट तक बर्फ जम गई है। भारी बर्फबारी और भूस्खलन के चलते कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं। तापमान शून्य से नीचे गिरने के कारण ठंड और बढ़ गई है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बारामूला, बडगाम, रामबन और बटोटे जैसे पहाड़ी पर्यटन स्थलों पर भी जमकर बर्फबारी हुई है। पूरा इलाका सफेद चादर में ढक गया है। जहां पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं, वहीं स्थानीय निवासियों के लिए रोजमर्रा की जिंदगी मुश्किल हो गई है।उड़ानें रद्द, यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी खराब मौसम के चलते श्रीनगर एयरपोर्ट से आने-जाने वाली कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इंडिगो एयरलाइंस समेत अन्य एयरलाइंस ने भी अस्थायी रूप से कई फ्लाइट्स सस्पेंड करने की घोषणा की है।श्रीनगर एयरपोर्ट प्रशासन ने सोशल मीडिया के जरिए यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर NOTAM लागू होने और श्रीनगर में खराब मौसम के कारण कई उड़ानें कैंसिल की गई हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का ताजा स्टेटस संबंधित एयरलाइंस से जरूर जांच लें।प्रशासन की ओर से बर्फ हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, ताकि आवश्यक सेवाएं जल्द से जल्द बहाल की जा सकें।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

सोनीपत को जाम से बड़ी राहत मुनक नहर एलिवेटेड कॉरिडोर को मंजूरी, तीन साल में होगा निर्माण पूरा

हरियाणा 11 जनवरी(दैनिक खबरनामा) सोनीपत दिल्ली आवागमन के दौरान रोजाना ट्रैफिक जाम…
Share to :

मध्यप्रदेश के रीवा में न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं का हंगामा, पार्किंग व मूलभूत सुविधाओं की कमी से ठप हुआ कामकाज

मध्य प्रदेश 20 जनवरी (दैनिक खबरनामा) मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र में स्थित…
Share to :

पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक आज CM मान के आवास पर दोपहर 12 बजे मीटिंग, मनरेगा स्पेशल सेशन पर बनेगी रणनीति

चंडीगढ़ 29 दिसम्बर (जगदीश कुमार)पंजाब सरकार की कैबिनेट की अहम बैठक आज…
Share to :

बांदा जिले में दिल दहला देने वाली घटना भाई–बहन ने नदी किनारे खाया ज़हर, दोनों की मौत

उत्तर प्रदेश 27 जनवरी (दैनिक खबरनामा) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से…
Share to :