झारखंड 22 जनवरी ( दैनिक खबरनामा )झारखंड पीरटांड़ प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ मनोज मरांडी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रखंड अंतर्गत संचालित सभी प्रमुख विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सभी योजनाओं का समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।बैठक में मनरेगा योजना के अंतर्गत ई-केवाईसी की प्रगति, एटीआर अपलोड की स्थिति, जॉब कार्ड की मांग, लंबित योजनाओं के निष्पादन और स्कीम क्लोजर से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बीडीओ ने निर्देश दिया कि जिन योजनाओं में प्रगति धीमी है, वहां तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाएं और सभी लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मनरेगा के तहत मजदूरों को समय पर रोजगार उपलब्ध कराना और भुगतान सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ई-चेकर और आवास पूर्णता से संबंधित मामलों की भी गहन समीक्षा की गई। जिन लाभार्थियों के आवास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, उनके भौतिक सत्यापन एवं रिपोर्ट को शीघ्र पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया गया। बीडीओ ने कहा कि आवास योजना के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पात्र लाभार्थियों को समय पर लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।इसके अलावा बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के पास लंबित प्रतिवेदनों की भी समीक्षा की गई। बीडीओ मनोज मरांडी ने सख्त शब्दों में कहा कि लंबित कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि समय सीमा के भीतर कार्यों का निष्पादन करें और नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।बैठक में मनरेगा बीपीओ अजय कुमार, अजीत कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। अंत में बीडीओ ने सभी से समन्वय और जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए प्रखंड के समग्र विकास में योगदान देने की अपील की।