मोहाली 8 जनवरी ( जगदीश कुमार)पंजाब में एक बार फिर बम धमकी से हड़कंप मच गया है। फिरोजपुर, मोगा और रोपड़ के बाद अब मोहाली जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जैसे ही इस संबंध में सूचना प्रशासन को मिली, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत एक्शन मोड में आ गईं।धमकी को गंभीरता से लेते हुए अदालत परिसर को तुरंत खाली करा लिया गया और आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे इलाके को सील कर दिया गया। इसके बाद डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते की मदद से अदालत परिसर और आसपास के क्षेत्रों में गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया।तलाशी के दौरान पुलिस की कई टीमें मौके पर तैनात रहीं। हर कोने की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह के संदिग्ध वस्तु या खतरे को समय रहते निष्क्रिय किया जा सके। फिलहाल किसी विस्फोटक के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर सर्च ऑपरेशन जारी है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धमकी की स्रोत और प्रामाणिकता की जांच की जा रही है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमकी देने के पीछे किसका हाथ है। साइबर और खुफिया एजेंसियां भी इस मामले में सक्रिय हो गई हैं।
लगातार मिल रही ऐसी धमकियों के चलते पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। प्रशासन ने आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सहयोग बनाए रखने की अपील की है।