पंजाब 24 जनवरी 2026( दैनिक खबरनामा ) पंजाब अमृतसर। स्वर्ण मंदिर के पवित्र सरोवर में एक मुस्लिम युवक द्वारा कुल्ला करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना को लेकर सिख संगत में गहरा आक्रोश है। हालांकि युवक ने दो बार सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है, लेकिन उसके व्यवहार और मंशा को लेकर संदेह बना हुआ है। जांच में सामने आया है कि युवक ने न तो मत्था टेका और न ही मर्यादा का पालन किया, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है।इस पूरे घटनाक्रम के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने कड़ा रुख अपनाते हुए युवक के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराने का फैसला किया है। SGPC का कहना है कि यह केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला नहीं, बल्कि पवित्र स्थल की मर्यादा भंग करने का गंभीर अपराध है।जांच में क्या आया सामने?SGPC और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि युवक श्रद्धालु की तरह नहीं, बल्कि संदिग्ध इरादों के साथ परिसर में दाखिल हुआ था। उसने परंपरा के अनुसार मत्था नहीं टेका और सीधे सरोवर की ओर जाकर कुल्ला किया। इससे संगत में भारी नाराजगी फैल गई।SGPC का बयान SGPC पदाधिकारियों ने कहा कि स्वर्ण मंदिर सभी धर्मों के लोगों के लिए खुला है, लेकिन हर किसी को यहां की मर्यादा और नियमों का पालन करना अनिवार्य है। जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसी कारण युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।पुलिस को दी जाएगी शिकायत SGPC ने अमृतसर पुलिस को औपचारिक शिकायत देने की तैयारी कर ली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद मामले की गंभीरता से जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।सिख समुदाय में रोष
इस घटना के बाद सिख संगठनों और श्रद्धालुओं में भारी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे।
शांति बनाए रखने की अपील SGPC और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। साथ ही कहा गया है कि दोषी को कानून के अनुसार सजा दिलाई जाएगी।