शिमला 31 दिसम्बर (जगदीश कुमार) हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड बढ़ने लगी है और आसमान में बादलों की आवाजाही तेज हो गई है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते राज्य के आठ जिलों के लिए बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। इससे आगामी दिनों में तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई गई है।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और सिरमौर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं 10 हजार फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। इसके चलते पहाड़ी इलाकों में ठंड और बढ़ सकती है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में भी सर्द हवाओं का असर महसूस किया जाएगा।बारिश और बर्फबारी के कारण प्रदेश के कुछ इलाकों में सड़कों पर फिसलन बढ़ने की आशंका है। खासकर ऊपरी शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने भी संभावित खराब मौसम को देखते हुए संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।किसानों और बागवानों के लिए यह मौसम जहां एक ओर फसलों के लिए लाभकारी माना जा रहा है, वहीं सेब और सब्जी उत्पादक क्षेत्रों में पाला पड़ने का खतरा भी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील की है।मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटों के दौरान मौसम का यह मिज़ाज बना रह सकता है। इसके बाद धीरे-धीरे मौसम साफ होने की संभावना है, लेकिन ठंड से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

RERA कार्यालय शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने पर हिमाचल हाईकोर्ट के सवाल, अंतरिम रोक जारी रहेगी

शिमला 5 जनवरी ( दैनिक खबरनामा) हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने रियल एस्टेट…
Share to :

मां का आंचल और बेटे का पद: घर लौटे सीएम सुक्खू, मां संसार देई ने गले लगाकर भर आईं आंखें

शिमला 8 जनवरी (दैनिक खबरनामा)हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू जब…
Share to :

हिमाचल की फार्मा इंडस्ट्री पर बड़ा संकट: 500 दवा कंपनियों पर ताले का खतरा, 50 हजार लोगों के बेरोजगार होने की आशंका

शिमला 1 जनवरी (दैनिक खबरनामा)केंद्र सरकार के हालिया फैसलों के चलते हिमाचल…
Share to :

पांगी को मिली नई उम्मीद बीआरओ चीफ इंजीनियर का किलाड़ दौरा, सड़कें होंगी जल्द चकाचक

किलाड़ (चंबा)पांगी घाटी के लोगों के लिए शनिवार का दिन नई उम्मीदों…
Share to :