पंजाब 3 जनवरी( दैनिक खबरनामा ) फतेहगढ़ साहिब जिले से एक चौंकाने वाली और खुशी से भर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक किसान ने मात्र ₹7 के लॉटरी टिकट से ₹1 करोड़ का जैकपॉट जीत लिया। यह सौभाग्यशाली किसान हैं बलकार सिंह, जो पिछले करीब 10 वर्षों से सिरहिंद स्थित बिट्टू लॉटरी स्टॉल से नियमित रूप से टिकट खरीद रहे थे।बलकार Ajun ने बताया कि उन्होंने हमेशा की तरह टिकट खरीदा था, लेकिन यह टिकट भी अन्य टिकटों की तरह कुछ दिनों तक अनदेखा ही पड़ा रहा। 29 दिसंबर को जब उन्होंने टिकट की जांच की, तब उन्हें अपनी किस्मत पर यकीन नहीं हुआ—वह ₹1 करोड़ जीत चुके थे।
जैसे ही जीत की खबर गांव में फैली, माजरी सोढियां गांव में जश्न का माहौल बन गया। ढोल की थाप पर नाचते बलकार सिंह, मिठाइयां बांटते और गांववालों से बधाइयां स्वीकार करते नजर आए। ग्रामीणों ने उन्हें फूलों की मालाएं पहनाकर सम्मानित किया।
किसान बलकार सिंह इससे पहले भी छोटे पुरस्कार जीत चुके हैं। उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें ₹90 हजार की राशि भी मिली थी। वह खेती-बाड़ी के जरिए अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं।अपनी जीत को गुरु साहिब की कृपा बताते हुए बलकार सिंह ने कहा कि वह इस राशि का उपयोग खेती को आगे बढ़ाने में करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि वह इनामी राशि का करीब 10 प्रतिशत जरूरतमंद लोगों की मदद में खर्च करेंगे।
लॉटरी स्टॉल संचालक मुकेश कुमार बिट्टू ने बताया कि वह पिछले 45 वर्षों से लॉटरी का कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले उनके स्टॉल से अधिकतम ₹10 लाख तक के इनाम निकल चुके हैं, लेकिन ₹1 करोड़ का इनाम पहली बार निकला है।उन्होंने बताया कि लॉटरी ड्रा 24 दिसंबर को हुआ था और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया गया था। हालांकि, फतेहगढ़ साहिब में चल रहे शहीदी समागम के दौरान वह लगातार तीन दिन लंगर सेवा में व्यस्त थे, जिस कारण दुकान बंद रही और वह समय पर जानकारी नहीं दे सके। कुछ दिनों बाद उन्होंने बलकार सिंह को जीत की सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक, सिक्किम स्टेट लॉटरी रोजाना तीन बार निकाली जाती है—पहली दोपहर 1 बजे, दूसरी शाम 6 बजे और तीसरी रात 8 बजे। एक लॉटरी टिकट की कीमत ₹7 होती है, जबकि पूरा लॉटरी बुक करीब ₹140 में मिलता है।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

गांव जुझार नगर के विकास पर सरपंच इकबाल सिंह से विशेष बातचीत, एक साल में गिनाईं बड़ी उपलब्धियां

मोहाली 5 जनवरी( जगदीश कुमार)मोहाली जिले के गांव जुझार नगर में विकास…
Share to :

एस ए एस नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 किलो नशीला पदार्थ बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

मोहाली 9 जनवरी (जगदीश कुमार)एस ए एस नगर नशे के खिलाफ चलाए…
Share to :

चोरी हुए 328 पावन सरूपों के मामले पर शिरोमणि अकाली दल का तीखा हमला, मुख्यमंत्री भगवंत मान से अकाल तख्त साहिब में बिना शर्त पेश होने की मांग

मोहाली 12 जनवरी (जगदीश कुमार) मोहाली शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान…
Share to :

पंजाब में बेर की खेती बना रही नई पहचान ‘गरीबों का फल’ अब किसानों की आमदनी का मजबूत जरिया

पंजाब 12 जनवरी( दैनिक खबरनामा )पंजाब, जिसे लंबे समय से देश का…
Share to :