बांदा उत्तर प्रदेश 26 दिसम्बर (जगदीश कुमार)पैलानी मार्ग स्थित कालेश्वर मंदिर में अटल जन्म शताब्दी कार्यशाला का आयोजन, साध्वी निरंजन ज्योति ने किया कार्यकर्ताओं को संबोधित
पैलानी मार्ग स्थित प्राचीन कालेश्वर मंदिर परिसर में अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।कार्यक्रम से पूर्व साध्वी निरंजन ज्योति ने कालेश्वर मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात उन्होंने कार्यशाला को संबोधित करते हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन, संघर्ष और राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन देशसेवा, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है, जिससे आज की पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए।इस अवसर पर तिंदवारी विधानसभा के विधायक एवं जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने साध्वी निरंजन ज्योति का माल्यार्पण कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वहीं पैलानी मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, अवधेश गुप्ता, कल्लू सिंह सहित जिला अध्यक्ष राजपूत एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने भी माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।कार्यक्रम के दौरान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और कार्यकर्ताओं से उन्हें जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
