उत्तर प्रदेश 30 जनवरी( दैनिक खबरनामा ) उत्तर प्रदेश मैनपुरी से सांसद और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने गुरुवार को अपना 48वां जन्मदिन सादगीपूर्ण अंदाज़ में मनाया। 15 जनवरी को 48 वर्ष की हुईं डिंपल यादव अपनी सरल जीवनशैली और देसी पहनावे के लिए जानी जाती हैं।
साड़ी हो या सलवार-सूट, डिंपल यादव का पारंपरिक लुक हमेशा चर्चा में रहता है। राजनीति का मंच हो या कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम, वह अक्सर साड़ी में ही नजर आती हैं। हालांकि, जन्मदिन के अवसर पर वह सलवार-सूट में दिखाई दीं। केक कटिंग के दौरान सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे।डिंपल यादव ने सादा सूट पहनकर अपनी भतीजी के साथ केक काटा। केक कटिंग के दौरान उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तेजी से वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में भतीजी धृति यादव अपनी ताई डिंपल यादव को भगवान श्रीकृष्ण की सुंदर प्रतिमा भेंट करती नजर आईं।वूलन सूट में दिखा सादगी भरा स्टाइल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जन्मदिन के अवसर पर डिंपल यादव वूलन सूट में नजर आईं, जो आरामदायक और सर्दियों के लिहाज से उपयुक्त था। उनका यह कंफर्टेबल और सादा स्टाइल लोगों को खूब पसंद आया। उन्होंने पर्पल और ग्रे शेड वाला कुर्ता पहना था, जिसके सॉफ्ट रंग उनके चेहरे की प्राकृतिक खूबसूरती को और निखार रहे थे।प्रदेशभर में हुआ जन्मदिन का आयोजन डिंपल यादव के 48वें जन्मदिन पर प्रदेश के कई जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र के घुंघचाई में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस पहल को समाजवादी युवजन सभा (सयुस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राजू ने आगे बढ़ाया। आयोजकों ने इसे समरसता और सेवा भाव का प्रतीक बताया।
वहीं अमेठी में गौरीगंज स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में सपा सांसद का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष रामउदित यादव ने की। इस दौरान केक काटकर डिंपल यादव के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और सफल राजनीतिक जीवन की कामना की गई।
इसके अलावा सपा जिला पंचायत सदस्य सूबेदार यादव की अगुवाई में ग्रामसभा कस्तूरीपुर में भी जन्मदिन मनाया गया, जहां विधवा और बुजुर्ग महिलाओं को साड़ियां वितरित की गईं।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

शामली के अमलापुर गांव में नल से निकल रहे गर्म पानी की गुत्थी सुलझाने पहुंची वैज्ञानिक टीम, लखनऊ भेजे गए नमूने

उत्तर प्रदेश 23 जनवरी (दैनिक खबरनामा)उत्तर प्रदेश शामली जिले के अमलापुर गांव…
Share to :

सिख संस्थानों के ‘अपमान’ के आरोप में अकाल तख्त ने पंजाब CM भगवंत मान को किया तलब, 15 जनवरी को नंगे पांव होंगे पेश

तख्त के कार्यवाहक जत्थेदार कुलदीप सिंह गर्गज ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत…
Share to :

देहरादून में फर्जी पहचान का बड़ा नेटवर्क उजागर बांग्लादेशियों को ‘भारतीय’ बनाने वाले सी एस सी जांच के घेरे में

उत्तराखंड 12 जनवरी (अपनी खबरनामा) उत्तराखंड के देहरादून में बांग्लादेशी नागरिकों को…
Share to :

खाटू श्याम मंदिर कमेटी की पहल, पीएचसी धींगपुर को मिले आधुनिक उपकरण

राजस्थान 28 जनवरी 2026 (दैनिक खबरनामा) राजस्थान के सीकर में खाटूश्यामजी जी…
Share to :