हिमाचल 16 जनवरी (दैनिक खबरनामा) हिमाचल शिमला।
हिमाचल प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के दामाद एवं 2022 बैच के आईएएस अधिकारी सचिन शर्मा ने अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) शिमला के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने प्रशासनिक पारदर्शिता, समयबद्ध सेवाएं और जनहित से जुड़े कार्यों को अपनी प्रमुख प्राथमिकताएं बताया।हरियाणा के झज्जर जिले से संबंध रखने वाले सचिन शर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की थी। उन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 233वीं रैंक हासिल की थी। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गुरुग्राम के सेक्टर-14 स्थित स्कूल से 12वीं तक हुई। इसके पश्चात उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त की।सचिन शर्मा की पत्नी डॉ.आस्था शर्मा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के एवलॉज परिसर में विधि (लॉ) विभाग में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत हैं। सचिन शर्मा का पारिवारिक संबंध हिमाचल प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से है।कार्यभार संभालने के अवसर पर उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान, सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।