हरियाणा 18 जनवरी (दैनिक खबरनामा)हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज रविवार,18 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे सेक्टर-5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित ‘विकसित भारत – गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण (VB-GRAMG)’ के राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने VB-GRAMG योजना पर विस्तृत संबोधन देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन और आजीविका को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि यह मिशन गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।कार्यक्रम में हरियाणा के विकास एवं पंचायती मंत्री श्री किशनलाल पवार भी उपस्थित रहे। सम्मेलन में विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में प्रतिभाग