पंजाब 18 जनवरी( दैनिक खबरनामा) पंजाब अबोहर तहसील के गांव धरांगवाला में रविवार को उस समय मातम पसर गया, जब गांव में आयोजित एक फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान खेलते-खेलते एक 14 वर्षीय किशोर की अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान जसमीत (14) के रूप में हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जसमीत मैदान में फुटबॉल मैच खेल रहा था, तभी अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। जैसे ही उन्हें बेटे की मौत की खबर मिली, परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।बताया जा रहा है कि जसमीत नौवीं कक्षा का छात्र था और खेलों का बेहद शौकीन था। परिजनों के अनुसार वह पूरी तरह स्वस्थ था और उसे किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं थी। जसमीत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और तीन बहनों में सबसे छोटा भाई था। उसके पिता मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं।इस दुखद घटना से धरांगवाला और आसपास के गांवों, विशेषकर आलमवाला में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने जसमीत की असामयिक मौत पर गहरा दुख जताया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।