पंजाब 20 जनवरी (जगदीश कुमार )पंजाब की समृद्ध लोक-सांस्कृतिक परंपरा को लेकर एक प्रेस वार्ता के देरान हाकम बखतारी वा उनके सभी टीम द्वारा पोस्टर विमोचन करते हुए कहा एक बार फिर बड़े मंच पर जीवंत करने आ रही है बहुप्रतीक्षित प्रस्तुति ‘पंजवां अखाड़ा’, जो 21 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है। इस खास प्रोजेक्ट में प्रसिद्ध लोक कलाकार हाकम बख्तारी वाला और दलजीत कौर अपनी दमदार आवाज़ और पारंपरिक अंदाज़ में दर्शकों को पंजाब की मिट्टी से जोड़ते नजर आएंगे।‘पंजवां अखाड़ा’ केवल एक संगीत रचना नहीं, बल्कि पंजाब की उस लोक विरासत का प्रतिनिधित्व है, जिसमें अखाड़ा संस्कृति, सूफियाना रंग और पारंपरिक गायन शैली का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। पोस्टर में भी दोनों कलाकार पारंपरिक वेशभूषा में मंच पर नजर आ रहे हैं, जो इस प्रस्तुति की सांस्कृतिक गहराई को दर्शाता है।इस प्रोजेक्ट को Vital Records और अर्श नागरा द्वारा प्रस्तुत किया गया है। गीत के बोल खुद हाकम बख्तारी वाला ने लिखे हैं, जबकि संगीत की कमान मशहूर संगीतकार मंदीप डीपी ने संभाली है। सिनेमेटोग्राफी Cinemix Labs द्वारा की गई है, जो इसे एक भव्य विजुअल ट्रीट बनाती है।प्रोजेक्ट से जुड़े अन्य प्रमुख नामों में साजन रायकोटी, कुलवीर झोटियां, सुखचैन छज्जली, शमशेर दमकोरा, तारी लोहारगढ़ और बलजीत भुखेयान वाली शामिल हैं, जिन्होंने इस प्रस्तुति को और मजबूत बनाया है। मिक्स मास्टरिंग तलजिंदर ने की है, जबकि प्रोजेक्ट मैनेजर की जिम्मेदारी अमरजोत सिंह ने निभाई है।
फिल् का निर्माण Team Gulnoor Media ने किया है और निर्माता हैं तलजिंदर सिंह नागरा। एंकरिंग की भूमिका में कुलवंत उप्पली नजर आएंगे।लोक संगीत प्रेमियों में ‘पंजवां अखाड़ा’ को लेकर पहले से ही खास उत्साह देखने को मिल रहा है। माना जा रहा है कि यह प्रस्तुति न सिर्फ पारंपरिक संगीत को नया मंच देगी, बल्कि युवा पीढ़ी को भी पंजाब की सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का काम करेगी।अब देखना दिलचस्प होगा कि 21 जनवरी को रिलीज के बाद ‘पंजवां अखाड़ा’ दर्शकों के दिलों में कितनी गहरी छाप छोड़ पाता है।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

हरियाणा सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख की ठगी, मंत्रियों-नेताओं से संबंधों का दावा

पंजाब 6 जनवरी( दैनिक खबरनामा )मोहाली में हरियाणा सचिवालय में सरकारी नौकरी…
Share to :

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मोहाली ट्रैफिक पुलिस द्वारा रयान इंटरनेशनल स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम

पंजाब 24 जनवरी 2026 (जगदीश कुमार) पंजाब के मोहाली में राष्ट्रीय सड़क…
Share to :

एस.ए.एस. नगर में 29 जनवरी को प्लेसमेंट कैंप, 12वीं और ग्रेजुएट युवाओं को मिलेगा रोजगार का मौका

पंजाब 28 जनवरी 2026 (दैनिक खबरनामा) पंजाब साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर,जिला रोजगार…
Share to :

मोहाली में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6.37 ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

पंजाब 22 जनवरी (दैनिक खबरनामा) पंजाब मोहाली (एसएएस नगर) में नशे के…
Share to :