पंजाब 22 जनवरी (जगदीश कुमार) पंजाब जिला अस्पताल मोहाली ने नेफ्रोलॉजी और डायलिसिस सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम उपलब्धि हासिल की है। अस्पताल में पहली बार Permacath / Tunneled Dialysis Catheter (TDC) को सफलतापूर्वक लगाया गया। प्रक्रिया के बाद मरीज की हालत स्थिर रही और आज उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।परमैकेथ (टनेल्ड डायलिसिस कैथेटर) एक विशेष प्रकार का लॉन्ग-टर्म डायलिसिस एक्सेस है, जिसका उपयोग हीमोडायलिसिस के लिए किया जाता है। यह विशेष रूप से उन मरीजों के लिए उपयोगी होता है जिन्हें तुरंत डायलिसिस की आवश्यकता होती है या जिनकी एवी फिस्टुला अभी तैयार नहीं हो पाई होती।इस अवसर पर डॉ. अंकुर चौधरी, कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजिस्ट, जिला अस्पताल मोहाली ने कहा,यह जिला अस्पताल मोहाली में सुरक्षित और समय पर हीमोडायलिसिस सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अस्पताल में ही परमैकेथ की सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों को अनावश्यक रेफरल से बचाया जा सकेगा, डायलिसिस शुरू करने में देरी कम होगी और इलाज की निरंतरता सुनिश्चित होगी।वहीं डॉ. चीमा, एसएमओ, जिला अस्पताल मोहाली ने कहा,
“जिला अस्पताल मोहाली आम जनता को उन्नत और विशेष स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकारी स्वास्थ्य प्रणाली में परमैकेथ जैसी आधुनिक डायलिसिस एक्सेस प्रक्रिया की शुरुआत एक महत्वपूर्ण उन्नयन है, जो नियमित हीमोडायलिसिस कराने वाले मरीजों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी।जिला अस्पताल मोहाली लगातार सरकारी स्वास्थ्य प्रणाली के तहत किडनी केयर, डायलिसिस सुविधाओं और नेफ्रोलॉजी सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।