चंडीगढ़ 22 जनवरी( दैनिक खबरनामा) चंडीगढ़। हरियाणा में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सरकार ने बड़ी राहत भरी घोषणा की है। राज्य सरकार ने 5500 पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर होने वाली भर्ती में अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की आयु छूट देने का फैसला किया है। इस अहम निर्णय की जानकारी हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने दी।
चेयरमैन ने बताया कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के आयोजन में लगातार हो रही देरी के कारण कई योग्य उम्मीदवार आयु सीमा से बाहर हो गए थे। इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है, ताकि किसी भी योग्य युवा के साथ अन्याय न हो।आवेदन की अंतिम तिथि बढ़कर 31 जनवरी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई है। पहले यह तारीख 25 जनवरी निर्धारित थी, जिसे अब 31 जनवरी रात 11:59 बजे तक कर दिया गया है। आयोग ने भर्ती पोर्टल को दोबारा सक्रिय कर दिया है, जिससे इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन कर सकें।युवाओं की मांग पर सरकार ने दिखाया सकारात्मक रुख
गौरतलब है कि 19 दिसंबर को पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात कर आयु सीमा में छूट की मांग रखी थी। युवाओं का कहना था कि 2022 और 2023 में घोषित भर्तियां प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दी गईं, जिससे उन्हें मौका नहीं मिल पाया।अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का उदाहरण देते हुए तीन साल की आयु छूट देने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने उस समय सकारात्मक निर्णय का भरोसा दिलाया था, जिसे अब सरकार ने पूरा कर दिखाया है।सरकार के इस फैसले से हजारों युवाओं को राहत मिली है और अब उन्हें पुलिस भर्ती में शामिल होने का एक और सुनहरा मौका मिलेगा।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

अंबाला की पूर्व विधायक प्रत्याशी लतिका महंत ने भू माफिया पर लगाए गंभीर आरोप, पीएम मोदी को किया लाइव ट्वीट

चंडीगढ़ 8 जनवरी (जगदीश कुमार)अंबाला से पूर्व विधायक प्रत्याशी रहीं लतिका महंत…
Share to :

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की बड़ी जीत, सौरव जोशी बने नए मेयर

चंडीगढ़ 29 जनवरी 2026(जगदीश कुमार)चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने…
Share to :

CBI जांच में आरोप निराधार, रोशन लाल और इंस्पेक्टर पवनेश कुमार को राहत

चंडीगढ़ 21 जनवरी( जगदीश कुमार) चंडीगढ़। पुलिस के रिटायर्ड एसपी रोशन लाल…
Share to :

13 साल बाद चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक की एजीएम (AGM) आयोजित, सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित

चंडीगढ़ 12 जनवरी( जगदीश कुमार)चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की वार्षिक आम…
Share to :