छत्तीसगढ़ 23 जनवरी (दैनिक खबरनामा) छत्तीसगढ़ बीजापुर।
बीजापुर जिले के इलमीडी थाना क्षेत्र अंतर्गत लंकापल्ली जंगल में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना उस समय हुई जब ग्रामीण जंगल के रास्ते से गुजर रहा था, तभी अचानक हुए विस्फोट ने इलाके में दहशत फैला दी।घायल ग्रामीण की पहचान 30 वर्षीय राजू मोडियामी के रूप में हुई है। विस्फोट इतना तेज था कि राजू के दाहिने पैर की एड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गंभीर चोट लगने के बावजूद राजू ने हिम्मत नहीं हारी और करीब 7 किलोमीटर तक लंगड़ाते हुए जंगल से बाहर निकलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचा।स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल बीजापुर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार घायल की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। सुरक्षा बलों को आशंका है कि क्षेत्र में और भी विस्फोटक लगाए जा सकते हैं, इसलिए ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की सलाह दी गई है।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं प्रशासन ने माओवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है।