पंजाब 26 जनवरी2026 (जगदीश कुमार) पंजाब 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) जिले के फेज़-6 स्थित शहीद मेजर हरमिंदरपाल सिंह (शौर्य चक्र) राजकीय कॉलेज में भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुबह 9:55 बजे से किया गया, जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से देखा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब सरकार के माननीय रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री श्री मोहितंदर भगत जी रहे। समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। पूरे परिसर में देशभक्ति और राष्ट्रीय गर्व का माहौल देखने को मिला।समारोह के दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें विद्यार्थियों और प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में शहीदों के बलिदान को याद करते हुए देश की एकता, अखंडता और संविधान के मूल्यों पर प्रकाश डाला गया।मुख्य अतिथि श्री मोहितंदर भगत जी ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें देश के वीर शहीदों के त्याग और बलिदान को स्मरण करने के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराता है। उन्होंने युवाओं से देश की सेवा और सामाजिक जिम्मेदारियों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया गया, जिससे बड़ी संख्या में लोगों ने घर बैठे समारोह का सीधा प्रसारण देखा। आयोजन को सफल बनाने में कॉलेज प्रशासन, जिला प्रशासन और आयोजन समिति का विशेष योगदान रहा।