चंडीगढ़ 26 जनवरी 2026( जगदीश कुमार) चंडीगढ़।पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। इस अवसर पर यूटी प्रशासन की ओर से सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल की भारी तैनाती रही, वहीं ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए कई प्रमुख मार्गों को डायवर्ट किया।समारोह के दौरान चंडीगढ़ के मुख्य सचिव एच. राजेश प्रसाद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान के साथ पूरा परेड ग्राउंड देशभक्ति के रंग में रंग गया। इसके पश्चात चंडीगढ़ पुलिस के जवानों ने आकर्षक मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। परेड में अनुशासन, समर्पण और देश सेवा की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। रंगारंग कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत, नृत्य नाटिकाएं और प्रेरणादायक झांकियां शामिल रहीं, जिनमें भारत की सांस्कृतिक विविधता और एकता का संदेश दिया गया। एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स सहित अन्य विंग के विद्यार्थियों ने भी अनुशासित मार्च और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती गई। सेक्टर-17 परेड ग्राउंड सहित आसपास के सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए भी निगरानी रखी गई। प्रशासन की ओर से आम नागरिकों से अपील की गई कि वे घर से निकलने से पहले ट्रैफिक रूट की जानकारी अवश्य लें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो।वहीं हरियाणा के पंचकूला सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में भी गणतंत्र दिवस समारोह पूरे सम्मान और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। हरियाणा पुलिस के जवानों ने शानदार मार्च पास्ट कर उन्हें सलामी दी।
पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भी स्कूली बच्चों और विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने देशभक्ति से प्रेरित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया। समारोह स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे और प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं कुल मिलाकर चंडीगढ़ और पंचकूला में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति, अनुशासन और सांस्कृतिक समृद्धि का भव्य उदाहरण बने, जहां हजारों नागरिकों ने देश के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।