चंडीगढ़ 27 जनवरी 2026 (दैनिक खबरनामा ) चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के सेंटर फॉर दी स्टडी ऑफ सोशल इंक्लूजन में राजनीति विज्ञान विषय के पीएचडी रिसर्च स्कॉलर सरताज सिंह को शिक्षा, शोध और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 26 जनवरी 2026 को चंडीगढ़ मेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर चंडीगढ़ की मेयर श्रीमती हरप्रीत कौर और नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, आईएएस द्वारा प्रदान किया गया।सरताज सिंह इससे पूर्व भी साहित्य और लेखन के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। उन्हें भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री युवा लेखक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों और सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। वहीं लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी गोल्ड मेडल से भी नवाजा जा चुका है।100 से अधिक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिताओं में विजेता सरताज सिंह को पंजाब यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर द्वारा बेस्ट ऑल राउंडर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है। अब तक वे देश के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित 100 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में विजेता रह चुके हैं।सम्मान मेरे शिक्षकों और परिवार का भी: सरताज सिंह सम्मान प्राप्त करने के बाद मीडिया से बातचीत में सरताज सिंह ने कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए अत्यंत गर्व और प्रेरणा का विषय है। उन्होंने कहा,यह अवॉर्ड केवल मेरा नहीं है, बल्कि मेरे शिक्षकों, परिवार और उन सभी लोगों का है जिन्होंने मुझे निरंतर सीखने और समाज के लिए लिखने की प्रेरणा दी। मैं आगे भी शिक्षा, शोध और साहित्य के माध्यम से सामाजिक समावेशन और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करने का प्रयास करता रहूंगा।नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत: देवेश मौदगिल इस अवसर पर चंडीगढ़ के पूर्व मेयर एवं पंजाब यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ सीनेट सदस्य देवेश मौदगिल ने सरताज सिंह को बधाई देते हुए कहा कि सरताज जैसे प्रतिभाशाली युवा शोधार्थी विश्वविद्यालय और समाज दोनों के लिए गर्व का विषय हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सरताज सिंह भविष्य में भी शिक्षा, शोध और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे और नई पीढ़ी के विद्यार्थियों को प्रेरित करेंगे।
You May Also Like
ट्राइसिटी में मौसम बदलेगा करवट 22 से 24 जनवरी तक बारिश, आंधी और तेज हवाओं की चेतावनी
- Vishal
- January 20, 2026
अंबाला की पूर्व विधायक प्रत्याशी लतिका महंत ने भू माफिया पर लगाए गंभीर आरोप, पीएम मोदी को किया लाइव ट्वीट
- Vishal
- January 8, 2026
इंसिनरेटर फेल होने से रैपुर कलां प्लांट में संकट, चार महीने में ठप पड़ा ₹2 करोड़ का पशु निस्तारण संयंत्र
- Vishal
- January 18, 2026
घने कोहरे ने बिगाड़ी हवाई यात्रा 5 घंटे आसमान में भटकने के बाद मुंबई लौटी चंडीगढ़ जाने वाली इंडिगो फ्लाइट
- Vishal
- January 14, 2026