राजस्थान 28 जनवरी 2026 (दैनिक खबरनामा राष्ट्रीय) राजस्थान स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राजस्थान के मंडार क्षेत्र के जेतावाड़ा गांव में एक भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में हिन्दू समाज के हजारों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इसे ऐतिहासिक बना दिया। पूरे गांव में धर्म, संस्कृति और राष्ट्रभक्ति का माहौल देखने को मिला।सम्मेलन का शुभारंभ गांव में निकाली गई भव्य कलश यात्रा से हुआ। पारंपरिक परिधान में सजी महिलाओं द्वारा निकाली गई इस यात्रा ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय वातावरण से भर दिया। कलश यात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से होती हुई जागेश्वर महादेव मंदिर परिसर पहुंची, जहां सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर संत विजय योगी, संत सीताराम बापू तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय गौ सेवा संरक्षक शंकरलाल विशेष रूप से मौजूद रहे। संतों और वक्ताओं ने हिन्दू समाज की एकता, संस्कृति संरक्षण, गौ सेवा और राष्ट्र निर्माण में समाज की भूमिका पर विस्तार से अपने विचार रखे।वक्ताओं ने कहा कि संघ का शताब्दी वर्ष हिन्दू समाज के लिए संगठन को और मजबूत करने तथा सामाजिक समरसता को बढ़ाने का अवसर है। सम्मेलन में युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली।राजस्थान के इस ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित यह हिन्दू सम्मेलन सामाजिक और धार्मिक चेतना का प्रतीक बनकर उभरा। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।