नई दिल्ली 28 जनवरी 2026 (दैनिक खबरनामा) नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से सौजन्य मुलाकात कर राज्य में सड़क अधोसंरचना के विकास से जुड़ी अहम मांगें उनके समक्ष रखीं। इस दौरान छत्तीसगढ़ के औद्योगिक, व्यापारिक और यातायात विकास को गति देने वाली कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने बिलासपुर बायपास के शीघ्र निर्माण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इससे शहर के भीतर बढ़ते यातायात दबाव में कमी आएगी और आम नागरिकों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई–नागपुर समृद्धि मार्ग के विस्तार को रायपुर तक किए जाने का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि इससे छत्तीसगढ़ को देश के प्रमुख आर्थिक कॉरिडोर से सीधा लाभ मिलेगा और व्यापार, निवेश व रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
उन्होंने भारतमाला परियोजना के अंतर्गत रायपुर–बिलासपुर 6-लेन सड़क मार्ग को स्वीकृति प्रदान करने का भी आग्रह किया। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि यह मार्ग राज्य के दो प्रमुख शहरों को जोड़ने वाला अत्यंत महत्वपूर्ण कॉरिडोर है, जिसके 6-लेन बनने से यात्रा समय में कमी आएगी, सड़क सुरक्षा बढ़ेगी और औद्योगिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी।
केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने उप मुख्यमंत्री द्वारा रखे गए प्रस्तावों को गंभीरता से सुना और सड़क विकास से जुड़े मुद्दों पर सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देशभर में आधुनिक और मजबूत सड़क नेटवर्क विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है और छत्तीसगढ़ की आवश्यकताओं पर भी प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जाएगा।इस मुलाकात को छत्तीसगढ़ में आधारभूत संरचना विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे आने वाले समय में राज्य की कनेक्टिविटी और आर्थिक प्रगति को नई गति मिलने की उम्मीद है।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

हापुड़ में अतिक्रमण से कराहता शहर, अख़बार में खबर छपते ही जागे अधिकारी अतिक्रमण हटाओ अभियान’ बनकर रह गया औपचारिकता

उत्तर प्रदेश 23 जनवरी (दैनिक खबरनामा) हापुड़, उत्तर प्रदेश नगर के अधिकांश…
Share to :

चरागाह की जमीन पर अवैध खेती का आरोप, करहला गोरवा में प्रधान के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

उत्तर प्रदेश 6जनवरी(दैनिक खबरनामा)जनपद अलीगढ़ के ब्लॉक लोधा अंतर्गत गांव करहला गोरवा…
Share to :

टोंक के गहलोद में हुए खूनी संघर्ष का खुलासा, पुलिस ने फरार 6 आरोपियों को दबोचा

राजस्थान 2 जनवरी(दैनिक खबरनामा)टोंक जिले के पीपलू थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम…
Share to :

लखनऊ में शिया धर्मगुरुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला, 12 लोगों पर FIR दर्ज

लखनऊ | 29 दिसंबर (जगदीश कुमार)उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोशल…
Share to :